श्रीनिवास रामानुजन कौन थे ?

The man who knows infinity

श्रीनिवास रामानुजन The man who know infinity गणितज्ञ थे। गणितीय विश्लेषण, संख्या प्रणाली, infinite series मे योगदान किया इनका जन्म (1887-1920) तमिलनाडू मे हुआ ।

भारत के महान गणितज्ञ कौन कौन से है ?

– ब्रह्मगुप्त – आर्यभट्ट – पाणिनी – भद्रबाहु – आर्यभट्ट II – भास्करा – भास्करा II – सोमेशस्वरा – गोवन्दस्वामी – श्रीनिवास रामानुजन

रामानुजन का गणित में योगदान क्या था ?

– Ramanujan conjecture – Ramanujan Prime – Ramanujan-Doldner constant – Ramanujan Theta Function – Ramanujan Sum

रामानुजन का गणित में योगदान क्या था ?

– Landau Ramanujan Constant – Mock Theta Function – Ramanujan Master Theorem – Hardy-Ramanujan aasymptotic formula – Ramanujan-Sato series

राष्ट्रीय गणित दिवस कब और क्यों मनाया जाता है

22 दिसंबर को श्रीनिवासन रामानुजन का जन्म हुआ था उनकी स्मृति में हर वर्ष  22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है.

श्रीनिवास रामानुजन को गणित का genius क्यों कहते है

रामानुजन को कोई भी गणित का प्रारंभिक शिक्षा नहीं मिली थी उसके बावजूद भी  उनका गणित में सहयोग सर्वोत्तम है

रामानुजन के जीवन से संबंधित फिल्मे कौन सी है ?

रामानुजन , 2014 –

The man who knows infinity, 2015

रामानुजन के नाम पर दो फिल्मे बनी है

1729 को रामानुजन का जादुई संख्या क्यों कहते है

1729 एक सबसे छोटी संख्या है जिसे दो अलग अलग घनो के योग के रूप मे दो अलग अलग तरीके से व्यक्त किया जा सकता है।

1729 को रामानुजन का जादुई संख्या क्यों कहते है

1729 संख्या 10 और 9 के घनो का योग है। 10^3 +9^3=1729 1729 संख्या 1 और 12 के घनो का योग है। 1^3+12^3=1729