एनीमा क्या है और कैसे करते है ?

Sahaj Gyan

एनीमा Enema की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?

01

अप्राकृतिक खान-पान के कारण कब्ज की समस्या के लक्षण उत्पन्न हो जाते है एनिमा देने की आवश्यकता तभी पड़ती है ।

एनीमा के बजाय ढील हुआ माल पदार्थ को निकालने के लिए अनेकानेक औषधियों का  उपयोग करते हैं

वह सब समस्या को समाप्त करने के बजाय और बढ़ा देती हैं  जबकि एनिमा से इसका प्रभावी उपचार होता है।

एनीमा कैसे करते है

आंतों को एनीमा द्वारा स्वच्छ करने का अत्यंत सरलतम उपाय एनीमा है यह कब्ज  से ग्रस्त एवं मल पदार्थ से भरी हुई आंतों को साफ करता है ।

एनीमा मे कौन सा उपकरण इस्तेमाल होता है ?

– Pack contains 1 Anema Pot 1500ml,  – 1.5 meter long Silicon tube,  – 1 Pinch clamp,  – 2 Nozzles,

एनीमा करने की क्या विधि है ?

पात्र में पानी भरकर स्टॉपर खोलकर थोड़ा पानी निकाल देना चाहिए ताकि रबड़ की नली के अंदर की वायु निकल जाए ।

पानी का प्रवाह आतों तक पहुचाने के लिए एनिमा पात्र को 3 से 4 फुट की ऊंचाई  पर रखना चाहिए। गुदाद्वार में लगाने से पूर्व कैथेटर के सिर पर नारियल का  तेल लगा देना उचित रहेगा।

आंतों में पानी पहुंच जाने के बाद रोगी को दाएं बाएं करवट लेकर 5 मिनट तक पानी को रोककर रखना है।

इस दौरान पेट पर हल्की मालिश की जा सकती है इसके बाद शौच के लिए जाना चाहिए।

मल त्याग के समय आंतों  पर अधिक जोर नहीं देना चाहिए । पानी को स्वाभाविक रूप से ही निकलने देना चाहिए।

एनीमा लेते समय क्या सावधानिया लेनी चाहिए ?

एनीमा के इस्तेमाल किया जाने वाला पानी और पात्र पूर्ण रूप से स्वच्छ हो ।

पात्र अच्छी प्रकार से साफ करना जाहिए जिससे वह स्वच्छ एवं कीटाणु रहित हो जाए ।

सामान्यतः पात्र को साफ करने के लिए नीम के पत्तियों को उबाल कर उसके पानी से साफ करना उचित रहेगा ।

एनीमा लेने की स्थितिया कौन कौन सी है ?

एनीमा लेटकर लिया जा सकता है ।

रोगी अपने घुटनों पर खड़ा होता है और अपने दोनों कोहनियों और छाती को जमीन पर स्पर्श करते है ।

रोगी को बाई करवट मिटा देते हैं शरीर को सीधा रखते हैं परंतु दाहिने पर को थोड़ा मोड़ते हुए बाएं पैर पर ले आते हैं।

एनीमा पीठ के बल लेटकर लिया जा सकता है ऐसी स्थिति में कमर का हिस्सा कुछ  उठा हुआ होना चाहिए तथा पैरों को जांघों से लगाए हुए रखना चाहिए

एनीमा का पानी कैसा होना चाहिए ?

एनीमा का पानी गुनगुना होना चाहिए आवश्यकतानुसार नींबू का रस मिश्रित पानी  अथवा नीम की पत्तियों का उबला प्रयोग में लाया जा सकता है

किंतु साबुन के पानी का एनिमा कभी नहीं लेना चाहिए।

एनीमा लेने की विधि क्या है

फोटो source :amazon.in