वर्चुअल रीऐलिटी का Metaverse से क्या संबंध है ?

मेटावर्स क्या है ? What is Metaverse ?

1. मेटावर्स एक आभासी दुनिया का प्लेटफॉर्म है जहां लोग

गेम खेल सकते है,

दोस्तों से जुड़ सकते है,

मीटिंग  में शामिल हो सकते है और

वर्चुअल कॉन्सर्ट में भी सकते है

2. मेटावर्स का इतिहास क्या है ? What is the history of Metaverse ?

मेटावर्स शब्द का सबसे प्रथम उपयोग 1992 मे Neal Stephenson ने अपनी विज्ञान कथा उपन्यास स्नो क्रैश(Snow Crash) मे किया था

1/2

2003 मे एक अनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म ने ऑन लाइन आभासी दुनिया मे दूसरा जीवन जीने के लिए एक अवतार बनाने का मौका दिया ।

2. मेटावर्स का इतिहास क्या है ? What is the history of Metaverse ?

2/2

3. मेटावर्स का क्या अर्थ है ? What is the meaning of Metaverse in Hindi ?

Metaverse के दो शब्दों Meta और universes  से बना है I यहां Meta का हिन्दी में meaning है “परे “,”बाद में ” या  “पीछे ” और Universe का अर्थ है  ब्रह्मांड.

4. फ़ेसबुक का नया नाम क्या है ? What is the new name of Facebook?

फेसबुक का नया नाम मेटा है जो की मेटावर्स से ही लिया गया है ।

फेसबुक का नया लोगों भी  मेटावर्स से ही प्रेरित है ।

5. Metaverse के नुकसान क्या है ? What are the Disadvantages of Metaverse in hindi ?

व्यक्तिगत डेटा की गोपनियता | Privacy of Personal Data

सोशल मीडिया का लत लगना एवं शारीरिक समस्या

मेटावर्स मे अपराध | Crime in Metaverse

6. Metaverse के उदाहरण क्या है | what are the examples of Metaverse in hindi ?

– SecondLive – Axis Infinity – Decentraland – Superworld – Sandbox

7. What is the future of Metaverse? Metaverse का भविष्य क्या है?

तकनीकी के माध्यम से आजकल वो सब चीजे जो रियल वर्ल्ड में हो रही है उन सबको वर्चुअल दुनिया मे बनाने का प्रयास किया जा रहा है

8.मेटावर्स तकनीकी का उपयोग कहा हो सकता है ? What are the applications of Metaverse ?

– सोशल नेटवर्किंग में – मनोरंजन – गेमिंग (खेल में) – व्यायाम – शिक्षा – व्यापार

Other Stories

NFT के बारे मे पूरी जानकारी ऊपर क्लिक करे 

Web 3.0 क्या है जानने के लिए ऊपर क्लिक करे