What is Rug pull scam in Crypto in hindi ? रग पुल घोटाला क्या है? जानिए हिन्दी मे

0
655
Top Ad

रग पुल एक आकर्षक घोटाला है जिसमें एक क्रिप्टो डेवलपर एक नई परियोजना को बढ़ावा देता है – आमतौर पर जब एक नया टोकन लॉन्च लिया जाता है निवेशको को आकर्षित किया जाता है एक बार जब crowd funding होती है फिर प्रमोटर फंड निकाल कर दसियों मिलियन या सैकड़ों मिलियन डॉलर के साथ गायब हो जाता है।

What is Rug pull in Hindi ? रग पुल क्या होता है ?

आजकल नितनाए तरह के घोटाले होते रहते है ? कभी बैंक लोन घोटाला तो कभी शेयर घोटाला । ऐसे मे क्रिप्टो का मार्केट जहा इतना ज्यादा लेनदेन होता है वो कैसे बच सकता है । वैसे तो क्रिप्टो करन्सी ब्लॉकचैन तकनीकी पर आधारित है । और अगर हम Etherium की बात करे तो ये स्मार्ट कान्ट्रैक्ट पर आधारित है । अब क्या हो जब जॉब कोई क्रिप्टो करन्सी ब्लॉकचैन पर लांच होने से पहले ही बंद हो जाए या बंद कर दी जाए । अगर परियोजन फैल हो जाए तब ये मन जा सकता है की प्लैनिंग अच्छी नहीं थी इसलिए फ़ाइल हो गई । अगर जानबूझ कर प्लैनिंग फैल कर दिया जाए और फंड इकट्ठा करके भाग जाए तब ये घोटाला है ।

What is rug pull in Crypto in hindi ? क्रिप्टो मे रग पुल क्या है ?

जब भी कोई नया क्रिप्टो लॉन्च होता है उसकी एक प्रक्रिया होती है । क्रिप्टो प्रमोटर क्रिप्टो लॉन्च होने की परियोजना से संबंधित फंड जुटाने के लिए Initial Coin Offering(ICO) के जरिए क्राउड फन्डिंग करता है । Initial Coin Offering(ICO) के जरिए इकट्ठा हुए फंड का इस्तेमाल निम्न कार्यों मे होता है ।

  • नई क्रिप्टो करन्सी के लॉन्च करने के लिए
  • डेवलपर चार्ज के खर्चे के लिए
  • एप के मैन्ट्नन्स के लिए
  • मार्केटिंग के लिए
  • अन्य खर्चों ले लिए
Cryptocurrency मे Initial coin offering (ICO) यानि प्रारम्भिक सिक्का पेशकश क्या होता है जानिए हिन्दी मे ?
क्रिप्टो करन्सी क्या होता है इसमे निवेश कैसे करे ?
NFT टोकन क्या है इसमे निवेश कैसे करे ?

How Rug pull scam works in hindi ? रग पुल घोटाला कैसे काम करते है ?

रग पुल को समझने के लिए पहले Initial Coin offering (ICO) प्रारम्भिक सिक्का पेशकश को समझते है । सबसे पहले प्रमोटर ICO लॉन्च करने से पहले एक श्वेतपत्र बनाते है । इस श्वेत पात्र के माध्यम से रग पुल का इरादा रखने वाला व्यक्ति श्वेतपत्र को बढ़ चढ़ बताता है । चूकी Initial coin offering से संबंधित कोई नियामक नहीं है इसलिए रग पुल करने वाले इसका पूरा फायदा उठाते है । कई घोटालेबाज किसी बड़े सम्मानित व्यक्ति के नाम का सहारा भी लेते है ।

What are the various types of rug pulls in hindi ?

Liquidity stealing | नकदी की चोरी

इनमे प्रमोटर अपना coin सारा निकाल लेता है ऐसा करने से निवेशकों द्वारा coin में डाले गए सभी मूल्य हटा दिए जाते हैं, जिससे इसकी कीमत शून्य हो जाती है। इस तरह का घोटाला DeFi वातावरण मे होता है ।

Limiting sell orders | बिक्री के आदेश सीमित करना

इस तरह का घोटाला जुड़वा करन्सी मे होता है । पहले डेवलपर टोकन का कोड बदल हर ये शो करके है की वही एक पार्टी है जिन्हे सेल कर सकते है । बाद मे वे जुड़वा करन्सी के साथ खुदरा इन्वेस्टर को बेचते है । अच्छी प्रॉफ़िट कमाने के बाद अपनी position छोड़ देते है । Squid token scam / स्किड टोकन स्कैम इसी तरह का होता है ।

Pump and dump scheme | पम्प और डम्प योजना

सोशल मीडिया पर भारी प्रचार करके डेवलपर अपने टोकन बेचकर निकल लेते है जिससे शेष निवेशकों के पास बेकार टोकन हो जाते हैं।इसलिए इसको पम्प और डम्प मन जाता है ।

How to avoid a rug pull in crypto in hindi ? | क्रिप्टो मे रग पुल से कैसे बचे ?

  • निवेशकों को नई क्रिप्टो परियोजनाओं के पीछे लोगों की विश्वसनीयता पर विचार करना चाहिए। क्या डेवलपर्स और प्रमोटर क्रिप्टो समुदाय में जाने जाते हैं?
  • चेक करे की परियोजना की liquidy लॉक है या नहीं । लिक्विडिटी लॉक नहीं होने की दशा मे प्रमोटर को कोई लिक्विडिटी लेकर भागने से नहीं रोक सकता ।
  • डेवलपर टोकन कोड करके कुछ इन्वेस्टर से सेलिंग क्षमता को रोक सकता है लेकिन सभी का नहीं । यह एक रग पुल का साइन है ।
  • अचानक अगर कॉइन का मूल्य बहुत ऊपर या नीचे होता है तब इन्वेस्टर तो ध्यान देना चाहिये ।
  • तीसरे पार्टी के साथ औपचारिक कोड ऑडिट से रग पुल की संभावना से बच सकते है ।

What is biggest rug pull in crypto in hindi ?

रग पुल एक अपेक्षाकृत नए प्रकार का घोटाला है जो Decentralized Finance (DeFi) विकेंद्रीकृत वित्त (डीएफआई) के उदय के साथ उभरा है । सबसे बड़े रग पुल घोटालों में तुर्की क्रिप्टो एक्सचेंज थोडेक्स शामिल था, जहां संस्थापक गायब हो गए, जब एक्सचेंज ने निवेशकों को अपने फंड वापस लेने की क्षमता को रोक दिया, अंततः लगभग यूएस $ 2.6 बिलियन, और Doge-themed Anubis DAO जहां यूएस $ 58 मिलियन की चोरी हुई थी।

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.