Drop Shipping 2022 क्या होता है ?

0
693
Top Ad
drop shipping business in India
Drop shipping business in India

2022 मे टॉप 15 बिजनस आइडिया | TOP 15 online Business ideas in 2022 के तरीकों मे आज हम जानेंगे ड्रॉप शिपिंग ऑनलाइन बिजनस क्या होता है । इस सेक्शन में हम समझेंगे कि ड्रॉप शिपिंग क्या होता है What is drop Shipping। ड्रॉप शिपिंग एक तरह का फुटकर या रीटेल व्यवसाय है जहा विक्रेता ग्राहक का ऑर्डर बिना स्टॉक रखे स्वीकार करता है।

ड्रॉप शिपिंग के  लिए कोई  स्टॉक रखने की ज़रूरत नहीं है ना ही कोई लजिस्टिक  की ज़रूरत है  । प्रोडक्ट सीधे थोक विक्रेता से ग्राहक के पास जाता है।

यह एक तरह का Supply chain management system है जिसमें विक्रेता ऑर्डर लेकर सीधे थोक विक्रेता, दूसरे आपूर्ति कर्ता या उत्पादक को ट्रांसफ़र कर देता है जो उस ऑर्डर को सीधे कस्टमर को प्रेषण कर देता है।

Drop shipping एक तकनीकी है रीटेल या खुदरा बिजनेस करने का जिसमें किसी भी स्टॉक या इन्वन्टोरी को रखने की आवश्यकता नहीं है ।

यह भी पढे : 2022 मे टॉप 15 बिजनस आइडिया | TOP 15 online Business ideas in 2022

Drop shipping बिजनेस के क्या फायदे है What are the benefits of drop shipping in hindi ?

  • कम पैसे मी Drop shipping business शुरू कर सकते है ।
  • कहीं से भी drop shipping बिजनेस कर सकते है ।
  • Customer को ढेर सारे products ऑफर कर सकते है ।
  • किसी भी समान को स्टोर करने की कोई जरूरत नहीं है ।

ड्रॉप शिपिंग कैसे कार्य करता है ।

SUPPLY CHAIN MANAGEMENT
SUPPLY CHAIN MANAGEMENT photo : https://sahajgyan.com/

किसी भी सप्लाई चेन में 4 चीजें होती है

  • कस्टमर
  • सप्लायर
  • डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर या थोक विक्रेता
  • प्लांट या मैन्युफ़ैक्चरर

ड्रॉप शिपिंग में सप्लायर का कार्य मार्केटिंग करने वाला या इंटरनेट वेब साइट पर ऑर्डर रिसीव करने वाला होता है । ऑर्डर रिसीव होते ही वो थोक विक्रेता या डिस्ट्रब्यूशन सेंटर को ट्रांसफर हो जाता है । अगर थोक विक्रेता बीच मे नहीं है तब ये सीधे प्लांट या मैन्यफैक्चरर को ऑर्डर ट्रैन्स्फर हो जाता है ।

Drop shipping का बिजनेस कैसे शुरू करे ? How to start Drop shipping in India ?

अगर आप भी ड्रॉप शिपिंग बिजनस को शुरू करना चाहते है तब इस स्टेप का अनुसरण कर सकते है ।

DROP SHIPPING STEPS
DROP SHIPPING STEPS photo : https://sahajgyan.com/
  • अपने niche या बिजनेस के विषय को चुने
  • अपने बिजनेस के सेग्मेंट में प्रतिद्वंदी की पहचान कर जानकारी हासिल करे.
  • Drop shipping सप्लायर्स की पहचान करे
  • अपना वेबसाइट बनाए
  • Drop shipping बिजनेस की मार्केटिंग करे

यह भी पढे : Affiliate marketing क्या होता है | What is Affiliate Marketing Jobs in Hindi ?

Drop Shipping बिजनस के क्या नुकसान है ? What are the disadvantages of Drop shipping business in hindi ?

  • कम लाभ
  • इस बिजनस मे प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है ।
  • स्टोर की इन्वन्टोरी की सही स्तिथि मे परेशानी
  • प्रोडक्ट के शिपिंग की समस्या
  • सप्लायर की तरफ से शिप हुए सामान मे समस्या

Amazon का FBA या Fullfillment क्या है ?

चलिए अब जानते है की ऐमज़ान का Fullfillment स्कीम क्या है । What is fullfillment by Amazon (FBA) in hindi.अगर आप एक अनलाइन बिजनस करते है और आपका अपना वेबसाइट और कस्टमर के ऑर्डर को पूरा करने का सप्लाइ चैन अच्छा नहीं है और आप दूसरों के ऊपर निर्भर है । आपको कस्टमर ऑर्डर मिल नहीं पा रहा है तब आप ऐमज़ान के Fullfillment स्कीम के बारे मे सोच सकते है ।

ऐमज़ान बिजनस करने वालों को ऑफर देता है की अगर आपके पास इन्वन्टोरी को रखने की जगह नहीं है , और आप कस्टमर ऑर्डर को प्रोसेस और courier या प्रेषित करने मे मुश्किल हो रही है तब आप अपना प्रोडक्ट Third party Fullfillment के अनुसार ऐमज़ान के warehouse मे रख सकते है और ऐमज़ान की लॉजिसटिक का इस्तेमाल कर सकते है । ऐमज़ान के अनुसार ऐमज़ान ने 2019 2020 मे लगभग 30 बिलियन का निवेश logistics, tools, services, programs, and people मे किया है जिससे छोटे और मीडीअम साइज़ के बिजनस की सहायता की जा सके ।

Drop Shipping बिजनस इंडिया मे कैसे शुरू करे | How to start Drop shipping business in India in hindi ?

भारत मे ड्रॉप शिपिंग बिजनस करने के कई तरीके है । बहुत सी कॉम्पनीय है जो की ड्रॉप शिपिंग बिजनस को शुरू करने ने सहायता करती है । इनमे से कुछ है

Drop shipping के बारे मे पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न : क्या ड्रॉप शिपिंग भारत मे लीगल है

उत्तर : हाँ ,ड्रॉप शिपिंग भारत मे पूरी तरह लीगल है ।

यह भी पढे : 2022 ब्लॉगिंग करने के टॉप 20 आइडिया | 20 Blog Niche ideas for making…

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.