इनफार्मेशन प्रोडक्ट क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमाए | What is information product and how to earn from information product ?

0
1295
Top Ad
What is Information as product
What is Information as product

What is information product : इस सेक्शन मे हम जानेंगे की जानकारी या information या सूचना भी एक उत्पाद product है जिसको बेचा जा सकता है । आज के समय मे जानकारी या ज्ञान एक उत्पाद है । सूचना उत्पाद ऐसे उत्पाद हैं जहां आप जो बेचते हैं उसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा ज्ञान है।

आमतौर पर इन उत्पादों को डिजिटल रूप से बेचा जाता है, और इन्हें आपकी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। ।

हमने आपको 2022 मे 15 ऑनलाइन बिजनस के बारे मे बताया की कैसे आप इंटरनेट के माध्यम से आप पैसे काम सकते है । आज हम विस्तार पूर्वक बताएंगे की सूचना उत्पाद क्या है । What is information product ?

यह भी पढे : <<Affiliate marketing क्या होता है | What is Affiliate Marketing Jobs in Hindi ?>>

इनफार्मेशन प्रोडक्ट कौन कौन से है | What information products sell best ?

ज्यादातर सूचना उत्पाद digital माध्यम में बेचे जाते है और इन्टरनेट से डाउनलोड किए जाते है हम अब जानते है इनफार्मेशन प्रोडक्ट कौन-कौन से है । What is an informational product?

  • Audio book ,
  • E books,
  • Membership sites,
  • Webinars,
  • Cheat sheets,
  • Online courses,
  • website ,
  • software का कोई खंड and
  • Analysis
  • लाइव इवेंट्स
  • Live event recording and recaps

कुछ सूचना उत्पाद ऐसे है जिनको डिजिटल माध्यम से बेचा नहीं जा सकता । कोचिंग और मेंटोरशीप (mentorship) एक उत्पाद की तरह जो डिजिटल फॉर्म में नहीं हो सकता ।

1. इनफार्मेशन प्रोडक्ट के क्या फायदे है | What is the advantage of Information as product ?

  • सूचना उत्पाद को बनाना आसान है और कम समय में मार्केटिंग किया जा सकता है.
  • सूचना उत्पाद को स्टॉक करने की जरूरत नहीं पड़ती.
  • सूचना उत्पाद के बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआती लागत बहुत कम है.
  • सूचना उत्पाद को बेचने का कोई शिपिंग मुल्य नहीं है.
  • सूचना उत्पाद के विक्रय और delivery को स्वचालित किया जा सकता है.

2. अपना इनफार्मेशन प्रोडक्ट कैसे बनाए ? How do you create an information product?

अगर आप अपना इनफार्मेशन प्रोडक्ट बनाना चाहते है तब सबसे पहले आपको अपना एक niche या आइडिया को तय करना पड़ेगा । आपको सबसे पहले यह निश्चित करना पड़ेगा की आपमे ऐसी कौन सी चीज है जो की मूल्यवान है और लोग उसको खरीद सकते है ।

इसमे यह जान लेना जरूरी है की ग्राहक की जरूरत के हिसाब से ही इनफार्मेशन प्रोडक्ट को बनाए एवं बेचने का आइडिया सोचना चाहिए ।

अगर आप इनफार्मेशन प्रोडक्ट के बारे मे सोच रहे है तब आप को सर्वे के माध्यम से जानना चाहिए की किस तरह के इनफार्मेशन प्रोडक्ट के मांग है जिसको आप पूरा कर सकते है । आप चाहे तो सोशल मीडिया जैसे Facebook या Twitter का सहारा ले सकते है ।

एक बार इसके बारे मे प्रारम्भिक जानकारी मिल जाए उसके बाद आप इसको बनाने के बारे मे सोच सकते है । आपको यह ध्यान देना चाहिए की आपका इनफार्मेशन प्रोडक्ट आपके ग्राहक के मांग के अनुरूप होना चाहिए ।

3. इनफार्मेशन प्रोडक्ट को कैसे बेचे | How to sell information product ?

जरूरी है की इनफार्मेशन उत्पाद ग्राहक के अनुरूप बनाए । यह भी जरूरी है की इनफार्मेशन प्रोडक्ट को बेचने के लिए मार्केटिंग भी करे । अच्छे इनफार्मेशन प्रोडक्ट के लिए अच्छी सेल भी जरूरी है । अब हम जानते है की इनफार्मेशन प्रोडक्ट को कैसे सेल करे How to sell information product ?

3.1 Social Media

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की Facebook,Twitter और Instagram के मध्यम से आप अपने इनफार्मेशन प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके दूसरों तक पहुचा सकते है ।

3.2 Freelancing

बहुत सी freelancing साइट्स उपलब्ध है जिस पर आप अपनी स्किल से संबंधित जानकारी डाल सकते है और वह से अपने कस्टमर को अपने इनफार्मेशन प्रोडक्ट को मार्केटिंग कर सकते है । Freelancing साइट पर उपलब्ध कार्य को करके भी आप पैसे काम सकते है ।

3.3 Word of Mouth

अगर आप के पास अच्छा इनफार्मेशन प्रोडक्ट है और आप सीमित लोगों को अपने प्रोडक्ट को बेचते है तब एक से दूसरे व्यक्ति को बताकर भी अपने इनफार्मेशन प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है ।

3.4 Affiliate marketing

आप एक छोटा कमिशन के द्वारा जिसको अफिलीएट मार्केटिंग कहते है अपने इनफार्मेशन प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है । इनमे आप एक से अधिक अफिलीएट मार्केटिंग करने वालों के संपर्क मे बहुत से ग्राहक तक पहुच सकते है । Afiliate मार्केटिंग क्या होता हो What is affiliate marketing ,affiliate मार्केटिंग से संबंधित जानकारी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पढ सकते है ।

यह भी पढे : <<Affiliate marketing क्या होता है | What is Affiliate Marketing Jobs in Hindi ?>>

3.5 Email marketing

आप e mail के द्वारा अपने इनफार्मेशन प्रोडक्ट की जानकारी दूसरों को दे सकते है । E-mail एक बहुत ही सस्ता है आसान रास्ता है जिसके द्वारा आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुच सकते है ।

सारांश

आज हमने सहज ज्ञान के मध्यम से यह जाना की इनफार्मेशन प्रोडक्ट क्या होता है । अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तब इनफार्मेशन प्रोडक्ट एक अच्छा विकल्प है । आप अपने इनफार्मेशन प्रोडक्ट जैसे की ebook,webinars या audio book की अच्छे से मार्केटिंग करके अपने ग्राहक बना सकते है और अपने इनफार्मेशन प्रोडक्ट बेच सकते है ।

यह भी पढे : <<5 बेस्ट तरीके ऑनलाइन विडिओ अपलोड से पैसे कमाने के | 5 top best method to earn money online by uploading video in Hindi ? वीडियो अपलोड से पैसे कैसे कमाए>>

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.