Non Fungible Toten (NFT) क्या है जानिए हिन्दी मे ?

0
382
Top Ad

NFT टोकन क्या है ?

NFT एक अपूरणीय टोकन है जो अपने आप मे यूनीक है I इसका मतलब ऐसा डाटा जिसका कोई स्थान नहीं ले सकता है I उदाहरण के तौर पर किसी की आवाज या कोई भाषण या कोई वीडियो जिसको दूसरा कोई बना नहीं सकता I

NFT टोकन कैसे कार्य करता है I

NFT टोकन ब्लॉक चैन पर आधारित डाटा है जो कि ब्लॉक चैन में जमा रहता है जिसका लेनदेन ब्लॉक चैन के डिजिटल ledger के द्वारा खरीदा और बेचा जा सकता है NFT आमतौर पर Etherium ब्लॉक चैन पर आयोजित किया जाता है हालाकि अन्य ब्लॉक चैन उसका समर्थन करते हैं I एक NFT digital वस्तुओं को लेकर बनाया गया है जो कि tangible और non tangible दोनों तरह के वस्तुओं का प्रतिनिधित्व करते है. NFT nimna प्रकार के होते है

  • Art
  • GIFs
  • Video and sports highlights
  • Collectibles
  • Virtual avatar and video games skin
  • Designer speakers
  • Music
  • Event tickets
  • Real world assets
  • Identity
  • Memes
  • Domain names

NFT में किस तरह का डाटा होता है ?

NFT टोकन में डाटा इकाइयों ke प्रकार फोटो, वीडियो और कोई आडियो जैसी डिजिटल फाइलों से जुड़े हों सकते है I

NFT टोकन और Cryptocurrency में क्या अन्तर है ?

NFT टोकन का प्रकार विशिष्ट होता है इसलिए विशिष्ट रूप से पहचाने जा सकता है I NFT Bitcoin जैसी Crypto currency से अलग होता है I NFT ledger एक NFT धारण करने वाले को एक प्राधिकरण का प्रमाण या स्वामित्व का प्रमाण प्रदान करने का दावा करता है I NFT अन्तर्निहित डिजिटल फाइलों के साझा करने या प्रतिलिपि बनाने से नही रोकता I NFT डिजिटल फाइलों के कॉपीराइट को जरूरी नहीं बताते और संबद्ध फाइलों को इस्तेमाल करके NFT बनाने को रोका नहीं जाता है भौतिक पैसा या Cryptocurrency को प्रतिस्थापित किया जा सकता है. I इसका मतलब है कि इनको आपस में बदला जा सकता है. ये हमेशा वैल्यू में बराबर rahte है कि एक रुपया का मुल्य दूसरे एक रुपये के मूल्य के बराबर ही रहता है. I उसी तरह एक Bitcoin hamesha दूसरे Bitcoin के बराबर ही रहेगा I NFT alag hota है. सभी का एक डिजिटल signature होता है इसलिए NFT को एक दूसरे से बदला नहीं जा सकता. उदाहरण ke तौर par क्रिकेट या फुटबाल का एक वीडियो clip रोज एक जैसा नहीं हो सकता.

NFT से प्रकृति को क्या नुकसान है?

NFT का मुल्य सट्टेबाजी की तरह निर्धारित होता है I NFTमें होने वाला लेन-देन ब्लॉक चैन के जरिए होता है I ब्लॉक चैन में हर लेन-देन का सत्यापन होता है जिसमें ऊर्जा खर्च होती हैं जिससे कार्बन footprints की वृद्धि होती है ,इसलिए NFT मार्केट की तुलना ponzi स्कीम से की गई हैं.I

NFT से सम्बध्द फाइलों के प्रकार

डिजिटल टोकन जो की डिजिटल फाइल से संबद्ध रहता है उसका लेन-देन NFT के द्वारा होता है I NFT खरीददार को copyright नहीं प्रदान करता अपितु खरीददार को इस्तेमाल करने के लिए लाइसेन्स प्रदान करना है I

NFT में निवेश कैसे करे |How to invest in NFT ?

NFT में निवेश करने के लिए सबसे पहले एक Crypto wattet की जरूरत पड़ती है I NFT को NFT marketplace से डिजिटल Crypto Wallet के जरिए लेन-देन किया जा सकता है I

NFT marketplace इंडिया में कौन से है | What are the best NFT market places in India ? |

कुछ NFT marketplace नीचे लिखे हैं I NFT exchange in India .

  • WazirX
  • Jupiter Meta
  • Bollycoin
  • BuyUCoin
  • BeyondLife
  • OpenSea
  • Binance NFT marketplace
  • Colexion
Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.