Monkeypox Virus Symptom : स्मॉलपाक्स से ज्यादा खतरनाक होता है मंकीपॉक्‍स? जानें लक्षण और बचाव

0
734
Top Ad

मुख्य बाते :

  • Monkeypox जानवरों से मनुष्य या मनुष्य से मनुष्य मे फैलता है ।
  • Monkeypox की बीमारी 2-4 हफ्ते तक रहती है ।
  • Monkeypox का मृत्युदर 1-11 % तक है ।
what is monkeypox in hindi
what is monkeypox in hindi

Monkeypox क्या है । What is Monkeypox

Monkeypox एक संक्रमण की बीमारी है जो Monkeypox वायरस के संपर्क मे आने से फैलता है । इसको वाइरल जूनाटिक (Zoonatic) बीमारी भी कहते है । यह जानवरों से मनुष्यों मे फैलता है या मनुष्यों से मनुष्यों मे फैल सकता है ।

Monkeypox संकरण के क्या लक्षण है । What are Monkeypox symptoms in hindi ?

Monkeypox बीमारी का incubation समय अर्थात इन्फेक्शन होने से लक्षण आने का समय आमतौर पर 5 से 21 दिन का है Monkeypox से संक्रमित व्यक्ति के निम्न लक्षण है.

  • Monkeypox बीमारी की शुरुआत तेज बुखार और सिरदर्द ,पीठ में दर्द कमजोरी और लासिका (lymph) में सूजन एवं कमजोरी के साथ होता है जो कि 1-3 दिन के बाद हो सकता है.
  • इसके अगले 1-3 दिन में शरीर पर दाने और सुजे हुए Lymph आने लगते है. सुजे हुए दाने चेहरे पर हाथ की हथेली में पैरों के तलवे में मुह में और आखों की Cornea में हो सकता है

Monkeypox की बीमारी कितने दिनों तक रहती और ठीक होती है । How many days Monkeypox disease lasts ?

Monkeypox बीमारी एक स्व सीमित बीमारी है जिसका लक्षण 2-4 सप्ताह में खत्म हो जाता है ।

Monkeypox बीमारी से किन लोगों को खतरा है । Who are most vulnerable to Monkeypox disease ?

Smallpox की वैक्सीन जिन लोगों को लगा है उनको Monkeypox होने का खतरा कम है। जिन लोगों की उम्र 40-50 से कम है उन लोगों को खतरा ज्यादा है क्योंकि उन लोगों को smallpox के वैक्सीन लगे की संभावना कम है। स्मॉलपाक्स की वैक्सीन बहुत साल पहले स्मॉलपाक्स के केस खत्म हो जाने की वजह से बंद कर दिया गया ।

Monkeypox के फैलने की शुरुआत कहा से हुई । From where Monkeypox started?

Monkeypox virus  फैलने का क्या इतिहास है । What is the history of Monkeypox virus spreads?

Monkeypox कैसे फैला (How did Monkeypox start) यह एक सवाल है जिसका उत्तर WHO ने बताया कि Monkeypox virus का पहला केस 1970 में कांगो के एक 9 वर्ष के बालक से हुई थी। इसके बाद मध्य और पश्चिमी अफ्रीका में इसके केस देखने को मिले । उसके बाद Monkeypox 11 देशों में और ये फैला ।

अफ्रीका के अलावा Monkeypox किन और देशों में फैल चुका है। What are the other countries than Africa where Monkeypox has spread ?

2003 के अफ्रीका के बाहर USA ,2018 me इस्राइल और UK ,2019 में सिंगापुर में ।

वर्तमान में Monkeypox किन देशों में फैला है. At present what are the countries affected with Monkeypox

USA में जुलाई ,नवंबर 2021 फिर फैला. फिर मई 2022 में कई देशों मे यह फैल चुका है । वर्तमान मे Monkeypox 12 देशों मे फैल चुका है । इनके नाम है आस्ट्रेलिया ,बेल्जियम कनाडा,यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका ,स्पेन,स्वीडन,पुर्तगाल,जर्मनी,इटली और निदरलैंड ।

Monkeypox कैसे फैलता है

Monkeypox से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे आने से फैलता है । जो लोग किसी Monkeypox संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे रहते है उनसे निकटता से बातचीत करते है उन्हे संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है । ऐसे व्यक्ति जो की स्वास्थ्य कर्मी है ,संक्रमित व्यक्ति के घर के सदस्य है या यौन संबंध रखने वाले है । उनको यह संक्रमण लग सकता है । Monkeypox किसी संक्रमित वस्तु के संपर्क में आने से भी फैल सकता है.

Monkeypox को फैलने से कैसे रोका जा सकता है । How to stop spreading of Monkeypox virus infection ?

Monkeypox को फैलने से बचाने के निम्न उपाय है

  • अगर कोई इस रोग से ग्रसित है तब उसको घर पर ही अलग रखना चाहिए
  • ना तो त्वचा से त्वचा को छूए और आमने सामने भी ना रहे ,
  • अगर किसी को लक्षण है उसके साथ सेक्स संबंध ना रखे ।
  • अपने हाथों को साबुन से साफ करे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे आए चीजों को ना छूए
  • मास्क का उपयोग करे अगर आप किसी के संपर्क मे आए हो जिनको कोई लक्षण था ।

Monkeypox का क्या इलाज है । What is the treatment of Monkeypox disease ?

स्मॉलपाक्स की वैक्सीन जिनको भी कभी लागि है उन्मे लगभग 85% संभावना नहीं है । Monkeypox का उपचार लक्षण के आधार पर है । Monkeypox से ग्रसित लोगों का इलाज antiviral दवाइयों के माध्यम से किया का रहा है ।

क्या Monkeypox से मौत हो सकती है। Can Monkeypox cause death ?

इसका उत्तर है हाँ , Monkeypox से मृत्यु भी हो सकती है । Monkeypox एक खतरनाक बीमारी है । अब सवाल यह आता है Monkeypox बीमारी से ग्रसित व्यक्ती की मृत्युदर क्या है (What is the Mortality rate of Monkeypox) । दरअसल Monkeypox की बीमारी 2-4 सप्ताह तक हो सकती है। किसी भी व्यक्ति जिसकी कोई मेडिकल स्थिति है और किसी प्रकार की जटिल बीमारी है जैसे Diabetes , किडनी या हृदय रोग है उनके ऊपर खतरा बहुत ज्यादा है । अफ्रीका में 10 में से 1 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। यह लगभग 0 से 11 प्रतिशत तक है, बच्चों मे मृत्युदर ज्यादा है ।

कौन से जानवर Monkeypox फैला सकते है What animals can carry Monkeypox

बंदर,चूहा, गिलहरी और कुत्तों से यह बीमारी इंसानो में फैल सकती है।

यह भी पढे : << अस्थमा या दमा के क्या लक्षण और इलाज है ? | What is Symptoms and Medication of Asthma in hindi ?>>

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.