अस्थमा या दमा के क्या लक्षण और इलाज है ? | What is Symptoms and Medication of Asthma in hindi ?

0
613
Top Ad
What is asthama and what are the symptoms of asthama

किसी भी जीवित व्यक्ति के लिए साँस लेना जरूरी है साँस अगर ठीक से ना मिले तब शरीर के विभिन्न अंगों को चलाने के लिए आक्सिजन की कमी हो जाती है। इससे संबंधित एक अवस्था है जिसमें व्यक्ति को साँस लेने में कठिनाई होती है जिसका नाम है अस्थमा । अस्थमा या दमा एक मेडिकल स्थिति है जिसमें व्यक्ति को साँस लेने में तकलीफ होती है। इस रोग के होने के विभिन्न कारण है ।   इस लेख में हम यह जानेंगे की अस्थमा क्या है । अस्थमा के लक्षण क्या है , अस्थमा कैसे होता है , अस्थमा का इलाज क्या है ,और हम कैसे अस्थमा के असर को कम कर सकते है ।

1. दमा या अस्थमा क्या है ? What is Asthma in Hindi ?

जब साँस की नालियों में जलन सिकुड़न या सूजन की स्थिति में व्यक्ति को साँस लेने में परेशानी होती है । साँस की नालियां बहुत ही सम्वेदनशील होती है जो कि हवा में उपस्थित किसी भी तीव्र चीज़ के साँस में आने पर उत्तेजित हो जाती है और सिकुड़ जाती है जिससे फेफड़ों तक सामान्य हवा का प्रवाह कम हो जाता है और साँस लेने में कठिनाई होती है.

2. अस्थमा होने के क्या उत्प्रेरक है ? What are the factors which can trigger Asthma in Hindi ?

अस्थमा होने के उत्प्रेरक निम्न है ।

  • संक्रमण जैसे सर्दी या फ्लू
  • पराग(Pollen), mold,पालतू, जानवरों की रूसी और धूल के कण जैसे allergic
  • तेज सुगंध वाली चीजे जैसे इत्र या अगरबत्ती की खुशबु
  • वायु प्रदूषण
  • व्यायाम करते समय
  • ठंडी हवा या मौसम में बदलाव जैसे तापमान या humidity में बदलाव

3. अस्थमा कितने प्रकार का होता है ? What are the types of Asthma in hindi ?

अस्थमा विभिन्न तरीके के हो सकते है , सभी भी एक ही तरह की समानताएं है जैसे कि साँस लेने में तकलीफ इनमे अस्थमा कैसे उत्प्रेरित होता है या लक्षण क्या है  या इलाज करना है उस आधार पर अस्थमा के प्रकार का वर्गीकरण किया जाता है । मुख्यतया अस्थमा के निम्न प्रकार है.

  • ऐलर्जी अस्थमा
  • गैर ऐलर्जी अस्थमा
  • खांसी वाला अस्थमा
  • रात्रि में होने वाला अस्थमा
  • व्यावसायिक अस्थमा

अलर्जिक अस्थमा होने का कारण आनुवांशिक के साथ अतिसंवेदनशील होना और ट्रिगर करने वाले पदार्थों के संपर्क में आने से होता है.

गैर ऐलर्जी अस्थमा irritants से ट्रिगर होता है यह अक्सर अलर्जिक अस्थमा की तुलना मे बाद मे आता है और गंभीर हो सकता है. इसके ट्रिगर होने कारणों में सेकंड हैन्ड स्मोक, वायरस या कुछ बीमारियो का असर भी असर हो सकता है.

खांसी वाले अस्थमा का सुखी खांसी ही एकमात्र लक्षण है । इस तरह की खांसी उभरते हुए अस्थमा का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है । बच्चों में यह बड़ो की तुलना मे अधिक बार होता है ।

रात्रि में होने वाला अस्थमा 50 प्रतिशत से ज्यादा अस्थमा रोगी वयस्कों में होता है और लगभग 10 प्रतिशत अस्थमा रोगी बच्चों में होता है। रात्रि अस्थमा का कारण रात्रि में शरीर में होने वाले बदलाव के कारण होता है । इस तरह के अस्थमा का ट्रिगर हवा में irritant की मात्रा के कारण हो सकता है । रात्रि अस्थमा सबसे ज्यादा जोखिम वाला है और अस्थमा सम्बंधित मौत का कारण है ।

व्यावसायिक अस्थमा ऑफिस या किसी उद्योग में उपयोग होने वाले केमिकल के संपर्क में आने से होता है । इस वातावरण से बच के रहना ही उचित उपाय है ।

4. अस्थमा कैसे होता है ? What are the reasons of Asthma in hindi ?

अस्थमा एक जटिल समस्या है इसके होने के क्या कारण है यह पूरी तरह बता पाना मुश्किल है लेकिन अभी तक कि जानकारी के अनुसार यह पर्यावरणीय और अनुवांशिक अंतः क्रियाओं के संयोजन के कारण होता है इन कारणों को समझ कर जिसमें प्रतिक्रिया मिलती है उसके अनुसार ही इसका इलाज किया जाता है अगर अस्थमा 12 वर्ष की उम्र के पहले हो रहा है तब इसका कारण आनुवांशिक है और यदि 12 वर्ष की उम्र के बाद अस्थमा हो रहा है तब इसका सम्भावित कारण पर्यावरण हो सकता है ।

5. अस्थमा के लक्षण क्या है , या अस्थमा का पता कैसे चलता है ? | What are the Symptoms of Asthma and how to identify it in hindi ?

अस्थमा के निम्न लक्षण है (Symptoms of Asthma)

  • साँस लेने में परेशानी
  • छाती में तनाव या दर्द
  • खांसी और साँस लेने में घरघराहट (wheezing) की आवाज आना
  • साँस लेने में परेशानी की वजह से नींद का नहीं आना खांसी आना
  • कोल्ड और फ्लू जैसी बीमारी के कारण तेज खासी या सरसराहट

एलर्जी और अस्थमा में क्या अन्तर है ?

अस्थमा के ट्रिगर का कारण ऐलर्जी हो सकता है ।

अस्थमा को हमेशा के लिए कैसे ठीक करे

6. अस्थमा की जांच कैसे होती है ? How to diagnosis Asthma in hindi ?

  • अस्थमा की प्रकृति के हिसाब से अस्थमा की जांच की जाती है अलर्जिक अस्थमा की जांच के लिए स्किन टेस्ट या ब्लड टेस्ट के द्वारा ट्रिगर करने वाली चीज़ का पता लगाया जाता है ।
  • सूखी खांसी वाले अस्थमा के लिए थूक की जांच की जाती है जिससे व्हाइट ब्लड सेल का पता लगाया जाता है जो कि अस्थमा में बढ़ जाता है ।
  • अस्थमा की जांच पीक फ्लो मीटर या spyrometer से की जाती है

7. क्या अस्थमा पूरी तरह ठीक हो सकता है

अस्थमा को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है लेकिन परहेज या दवाइयों की सहायता से इसको नियंत्रित किया जा सकता है । अस्थमा को एक लाइलाज बीमारी भी माना जाता है । अस्थमा किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है ।

8. अस्थमा का क्या इलाज है

ऐलर्जी अस्थमा चुकी ऐलर्जी से ही होता है इसलिए यह जरूरी है कि डॉक्टर की सलाह से ऐलर्जी की जांच कराकर ऐलर्जी और अस्थमा दोनों का इलाज कराया जाए ?

FAQ: सामान्यतया पूछे जाने वाले प्रश्न

Also Read : What is ushapana in Ayurveda and the benefits of drinking water early in in the morning ?

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.