5 बेस्ट तरीके ऑनलाइन विडिओ अपलोड से पैसे कमाने के | 5 top best method to earn money online by uploading video in Hindi ? वीडियो अपलोड से पैसे कैसे कमाए

0
945
Top Ad
How to earn money by uploading video on internet
How to earn money by uploading video on internet

5 बेस्ट तरीके ऑनलाइन विडिओ अपलोड से पैसे कमाने के, विडिओ से पैसा कैसे कमाए ऑनलाइन टॉप 15 बिजनस के विकल्पों मे से एक है । आनलाइन पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग के ढेर सारे विकल्प है । ब्लॉगिंग टॉप 20 Niche या विषय मे से किसी एक Niche या विषय पर बनाए जाते है । आप चाहे तो ब्लॉगिंग की फ्री वेबसाइट बना सकते है । आइए ऑनलाइन पैसा बनाने की श्रेणी में आज हम बात करने वाले हैं वीडियो से पैसा कैसे कमाए How to earn money from videos? आप अगर वीडियो बनाने में अभिरुचि रखते है , और आपमे अच्छे वीडियो बनाने की कला है तब यह आर्टिकल आपके लिए बहुत सारी जानकारी देने वाला है.

इस आर्टिकल में हम जानते है ऑनलाइन वीडियो से पैसा कमाने के 5 तरीके कौन से है । What are the 5 top best method to earn money online by uploading video in hindi ?

1.0 विडिओ इंटरनेट पर अपलोड करके । By uploading video on Internet ?

विडिओ बनाना एक आर्ट की तरह है । इनमे विडिओ शूट करने के बाद एडिटिंग भी एक कार्य है जो विडिओ के प्रस्तुतीकरण को और अच्छा कर देता है । इंटरनेट पर आज बहुत सी साइट्स है जहा आप विडिओ अपलोड कर सकते है ।

1.1 विडिओ अपलोड करने की साइट्स कौन सी है । What are the sites on the internet Available for video upload in hindi ?

a) YouTube

How to earn from You tube
Earn by uploading video on You tube

YouTube एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहा विडिओ अपलोड कर सकते है । अब यह जानते है की YouTube पर विडिओ अपलोड करके पैसे कैसे कमा सकते है । How to earn from YouTube by uploading video। YouTube को हमारे विडिओ से क्या फायदा होगा। YouTube पर चलने वाले विडिओ पर विज्ञापन भी चलता है जिससे YouTube को आमदनी होती है और इस आमदनी का शेयर विडिओ कंटेन्ट बनाने वाले को दिया जाता है । इस व्यवस्था को monetization कहा जाता है ।

YouTube पर विडिओ monetization के लिए कुछ शर्ते भी होती है जिसके पूरा होने पर ही यह विडिओ अपलोड कर सकते है । जैसे की विडिओ कंटेन्ट अपना create किया होना चाहिए । इसके अलावा monetization के लिए कुछ minimum criteria होता है जैसे की

Criteria for YouTube channel monetization
  • कुल subscriber 1000 या उससे ज्यादा
  • विडिओ का कुल watch Hour 4000 या उससे ज्यादा ।

जैसे ही ये criteria पूरा होता है आप monetization के लिए अप्लाइ/आवेदन कर सकते है ।

YouTube पर किस प्रकार के चैनल बना सकते है । What are the channel can be created on YouTube channel ?

YouTube निम्न कटेगेरी के चैनल बन सकते है ।

  • Video Vlog
  • Product review चैनल जैसे की मोबाईल या गाड़ियों का
  • हेल्थ
  • ट्रैनिंग विडिओ
  • Motivation वीडियो चैनल
  • स्पोर्ट्स चैनल
  • Maintenance & repair संबंधित चैनल
  • ट्रैवल चैनल

b) Dailymotion

Dailymotion पर विडिओ अपलोड करके विडिओ monetization करवा सकते है ।

c) Vimeo

How to earn by uploading Video online
Uploading Video online on Vimeo

विडिओ को बनाकर Vimeo पर बेच सकते है ।

Facebook पर विडिओ के बीच मे विज्ञापन के द्वारा monetization किया जाता है ।

d) Facebook

इसके अलावा निम्न और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहा विडिओ अपलोड करके पैसा कमाया जा सकता है ।

e) Amazon Direct

f) Twitter Amplify

g) Envul

h) The Voult

2. फ्री लैन्सर के जैसे विडिओ बनाकर | Making video as Freelancer

इस सेक्शन मे हम बताएंगे Freelancer क्या होता है . What is Freelancer ? Freelancer एक व्यक्ति होता है जो विभिन्न तरह के कार्य एक साथ कई क्लाइंट के साथ कर सकता है । फ्रीलैन्सर का स्व -रोजगार होता है और कार्य के आधार पर प्रति कार्य के आधार पर चार्ज करता है ।

अगर आप विडिओ बनाते है तब आप अपने इस कला को फ्री लांस वेबसाइट पर मिलने वाले कार्य को कर सकते है । आजकल बहुत सी कंपनियां और लोग है जो इस तरह के कार्य ऑनलाइन करवाते है ।

कुछ फ्री लांस वेब साइट के नाम निम्न है । Following are the Freelance websites

3. ऑनलाइन लर्निंग साइट पर विडिओ बनाकर । Making tutorial video and posting on learning sites

हम जानते है की कोविड के बाद दुनिया मे बहुत से परिवर्तन हो चुके है । लोग ऑफिस के बजाय घर से ही कार्य कर रहे है । घर बैठे ही लोग अपने स्किल भी अपडेट कर रहे है । ऑफलाइन या क्लासरूम सेमीनार की जगह आन लाइन सेमीनार हो रहे है । इससे ना केवल पैसे की बचत हो रही है बल्कि समय की भी बचत हो रही है । लोग अपने समय के अनुसार ऑन डिमांड पढ़ाई कर रहे है ।

इस सेक्शन मे हम जानेंगे अगर आपके पास कोई टीचिंग स्किल या कोई विषय मे खास निपुणता है तब आप इसका विडिओ बनाकर ऑनलाइन लर्निंग साइट्स पर अपलोड कर सकते है । आइए जानते से कौन सी ऑनलाइन ट्यूटोरियल अपलोड करने की साइट्स है । What are the learning sites for tutorial video uploading ?

साइटों पर डाले गए विडिओ के रेट तय होते है जब भी उस ट्यूटोरियल को कोई देखता है । विडिओ बनाने वाले को पेमेंट मिलता है ।

4. Online video Stock साईट पर बेचना

आजकल बहुल से वेबसाईट इंटरनेट पर है जहा फ्री और पैसे वाले विडिओ या फोटो अपलोड है । अगर आप एक फोटोग्राफर या विडिओ बनाने वाले हो तब यह कार्य पार्टटाइम कर सकते है । इन साइटों पर विडिओ अपलोड करके पैसे कमाया जा सकता है । हम इन साइटों से कई बार विडिओ या फोटो अपलोड कर चुके है लेकिन शायद हमे नहीं पता ये विडिओ अपलोड कौन करता है । आइए जानते है इस साइटों के बारे मे ।

स्टॉक विडिओ साइट कौन सी है | What are the stock video sites.

8 Top स्टॉक विडिओ साइट्स निम्न है । 8 Top best sites for Video footage

5. Affiliate विडिओ से पैसे कैसे कमाए | How to earn from Affiliate video

इस हिस्से को जानने से पहले हमारे ब्लॉग Affiliate marketing क्या होता है , Affiliate प्रोग्राम कौन कौन से है। पढ़ सकते है ।

इस आर्टिकल के आखिरी हिस्से मे हम जानेंगे कैसे Affiliate विडिओ बनाकर पैसे कमा सकते है । जैसा की हम सभी यह जानते है की जब भी कोई प्रोडक्ट या उत्पाद हम खरीदने की सोचते है । हम उससे संबंधित सारी जानकारिया एकत्र करते है । जानकारिया एकत्र करने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते है । जैसे की कोई प्रोडक्ट ब्लॉग का रिव्यू पढ़ते है या YouTube पर विडिओ देखते है ।

YouTube के विडिओ बहुत से Affiliate video होते है । जिनके डिस्क्रिप्शन मे affiliate link होता है । इस लिंक को क्लिक करते ही सीधे उस प्रोडक्ट साइट पर चले जाते है जिसमे विडिओ क्रीऐटर का affiliate ID होता है । उपभोक्ता जैसे ही उस प्रोडक्ट को खरीदता है । विडिओ क्रीऐटर को कमिशन मिल जाता है ।

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.