Affiliate marketing ऑनलाइन टॉप 15 बिजनस के विकल्पों मे से एक है । अगर आपके पास अपना कोई उत्पाद या सर्विस बेचने के लिए नहीं है और आप फिर भी कुछ कमाना चाहते है फिर Affiliate marketing आपके लिए एक और उपाय है पैसा कमाने के लिए । चलिए अब समझते है Affiliate marketing के बारे मे । लेख के इस हिस्से मे हम बताएंगे Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए How to make money with affiliate marketing in hindi ?
1. Affiliate marketing होता क्या है | What is Affiliate marketing in Hindi ?
आइए अब हम जानते है Affiliate मार्केटिंग का मतलब क्या है What is affiliate marketing meaning कल्पना कीजिए आप के पास मार्केटिंग करने की निपुणता है और आपको इंटरनेट और सोशल मीडिया का ज्ञान है । अगर आप ब्लॉगिंग करते है तब आपके पास ट्राफिक भी है । अगर यह सब स्किल और जानकारी है तब आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या उत्पाद को अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते है ।
प्रोमोट किए गए ब्लॉग पर एक Affiliate लिंक डाला जाता है जैसे की “Know more about this product” या कोई डिस्काउंट का लिंक जब कोई संभावित कस्टमर उस लिंक पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदता है । कंपनी प्रमोट करने वाले को कमिशन देती है । यह कमिशन फिक्स हो सकता है या सेल का कुछ पर्सेन्ट हो सकता है ।
Affiliate मार्केटिंग एक प्रकार से सेल किये गये प्रदर्शन / performance आधारित मार्केटिंग है जिसमें प्रोडक्ट या उत्पाद बनाने वाला ग्राहक के द्वारा खरीदे नए गए उत्पादों के लिए एक या अधिक मार्केटिंग affiliates को commissions देता है जो affiliates के स्वयं के प्रयासों द्वारा लाए जाते हैं ।
यह भी पढे : 2022 मे टॉप 15 बिजनस आइडिया | TOP 15 online Business ideas in 2022
2. Affiliate मार्केटिंग की शुरुआत कब हुई? When was Affiliate marketing invented |What is the history of Affiliate Marketing?
Affiliate मार्केटिंग की शुरुआत William J Tobin जो कि PC Flowers & Gifts के संस्थापक है ने किया था. उन्होंने इन्टरनेट पर इससे संबंद्ध मार्केटिंग की अवधारणा की कल्पना की और पूरे प्रक्रिया का पेटेंट कराया ।
यह भी पढे : ब्लॉगिंग करना सीखे | Blogging in 2022 Hindi?
3. Affiliate Marketing कैसे करे | How to start affiliate marketing as a beginner ?
Affiliate मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आपको देखना होगा की आपकी skill for affiliate marketing क्या है । skill का मतलब आपकी ऐसी कौन सा ज्ञान है जिसको लोगों तक पहुचा सकते है और जिसका सहारा लेकर किसी उत्पाद की मार्केटिंग कर सकते है । Affiliate मार्केटिंग के लिए निम्न का अनुसरण कर सकते है ।
- अपना niche/विषय या सेगमेंट चुने जैसे टेक्नॉलजी ,ट्रैवल या फाइनैन्स
- अपना प्लेटफॉर्म चुने जैसे की सोशल साइट Facebook,Twitter,Instagram या ब्लॉग साइट ।
- Affiliate मार्केटिंग का कार्यक्रम खोजें जिसका मार्केटिंग करना है ।
- अपना एक मूल्यवान Content बनाएं जिसकी मार्केटिंग करनी है ।
- कंटेन्ट को देखने के लिए दर्शकों का बनाए ।
- लोकल नियमों का पालन करें।
4. Affiliate मार्केटिंग प्रोग्राम कौन से है | What are the Affiliate marketing Programs in India ?
इंडिया के कुछ Affiliate मार्केटिंग साइट Affiliate marketing sites list in India निम्न है ।
- Amazon Affiliates
- Flipcart Affiliates
- Bigrock Affiliates
- Hostinger Affiliates
- Reseller Club Affiliates
- vCommission Affiliates
- Yatra Affiliate
- Admitad
- Hostgator Affiliates
- Shopify Affiliates
- Cj Affiliate
यह भी पढे : ब्लॉगिंग मे कंटेन्ट प्रबंधन प्रणाली क्या होता है | In Blogging what is Content Management System in Hindi ?
Affiliate मार्केटिंग कैसे कार्य करता है
Affiliate मार्केटिंग के फायदे क्या है | What are the advantages of Affiliate Marketing in Hindi ?
Affiliate मार्केटिंग के 5 फायदे निम्न है । Top 5 advantage of Affiliate Marketing are as follows.
- आसानी से शुरू और प्रबंधन कर सकते है ।
- कम पैसे या लागत मे शुरू कर सकते है ।
- Affiliate मार्केटिंग की रनिंग कोस्ट या परिचालन कीमत कम होती है ।
- किसी और बिजनस की अपेक्षा Affiliate मार्केटिंग मे रिस्क या जोखिम कम है ।
- जरूरत के हिसाब से Affiliate मार्केटिंग बिजनस बड़े स्केल या छोटे लेवल पर कर सकते है । बिजनस स्केल के हिसाब से ही लागत लगता है ।
- रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट ROI किसी और बिजनस के अपेक्षा ज्यादा होता है ।
Summary
2022 मे अगर आप कोई आनलाइन बिजनस का विकल्प खोज रहे है तब Affiliate marketing एक अच्छा विकल्प है पार्टटाइम या फूलटाइम बिजनस करने का । इसमे सबसे बाद फायदा यह है की इसमे कोई भी शुरुआती लागत ज्यादा नहीं नहीं । एक कंप्युटर और इंटरनेट कनेक्शन की सहायता से इसे शुरू किया जा सकता है । अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना कहते है तब आप नीचे के आर्टिकल ब्लॉगिंग करना सीखे और फ्री ब्लॉगिंग साइट कैसे बनाए को जरूर पढे ।
यह भी पढे : फ्री ब्लॉगिंग साइट कैसे बनाए , ब्लॉगिंग करना सीखे | Blogging in 2022 Hindi?