E-Shram Yojana | ई-श्रम योजना

2
635
Top Ad

ई श्रम योजना क्या है | What is e Shram

भारत मे लगभर 42 करोड़ लोग असंगठित क्षेत्र मे कार्य करते है जिनका भारत के विकास मे बहुत योगदान है । श्रम और रोजगार मंत्रालय, कामगारों के हितों की रक्षा और सुरक्षा करते हुए, विभिन्न श्रम कानूनों, जो श्रमिकों की सेवा और रोजगार के नियमों और शर्तों को विनियमित करते हैं, के अधिनियमन और कार्यान्वयन द्वारा संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में कल्याण को बढ़ावा देकर और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करके देश के श्रम बल के जीवन और सम्मान में सुधार लाने के लिए लगातार कार्यशील है।

तदनुसार, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है, जिसे आधार के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल स्वरूप और परिवार इत्यादि का विवरण होगा ताकि उनकी रोजगार क्षमता का पूर्णतः उपयोग हो सके और उन तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों का विस्तार किया जा सके। यह प्रवासी कामगारों,सन्निर्माण कामगारों, गिग और प्लेटफॉर्म कामगारों आदि सहित असंगठित कामगारों का ऐसा पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है।

ई श्रम कार्ड कैसे बनेगा ?

असंगठित क्षेत्र मे कार्य करने वाले कामगारों के लिए ई श्रम कार्ड बनाने की योजना है जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा इस क्षेत्र मे कार्य करने वाले लोगों का डेटाबेस बना रही है । श्रम और रोजगार मंत्रालय और NIC की मदद से एक पोर्टल के जरिए एक डेटाबेस को एकीकृत किया गया है । इस पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों का रेजिस्ट्रैशन किया जा रहा है और उन्हे एक कार्ड दिया जा रहा है ।

असंगठित क्षेत्र मे कार्य करने वाले श्रमिक कौन है ?

  • कचरा उठाने वाले
  • प्रवासी श्रमिक
  • स्ट्रीट वेंडर्स
  • मिड दी मील कार्यकर्ता
  • मनरेगा श्रमिक
  • खेतिहर मजदूर
  • बीड़ी बनाने वाले
  • हथकरघा
  • आशा कार्यकर्ता
  • आगंबड़ी कार्यकर्ता
  • ईट भट्टा मजदूर
  • घरेलू कामगार
  • धोबी
  • रिक्शा चालक
  • भूमिहीन किसान
  • निर्माण करने वाले मजदूर

ई श्रम कार्ड के लिए कौन पात्र है ?

  • श्रमिक जिनकी उम्र 18 से ऊपर और 59 साल के नीचे हो ।
  • श्रमिक इंकम टैक्स का भुगतान नहीं कर्ता हो
  • श्रमिक EPFO और NPS के सदस्य नहीं हो

ई श्रम कार्ड के लिए रेजिस्ट्रैशन कैसे करे ?

ई श्रम का रेजिस्ट्रैशन CSC की डिजिटल सेवा पोर्टल https://digitalseva.csc.gov.in/ से किया जा सकता है ।

ई श्रम रेजिस्ट्रैशन के लिए किन चीजों की जरुरत होती है ?

  • आधार नंबर की
  • आधार से लिंक किए हुए मोबाईल नंबर की
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • आयु 18 से ज्यादा एवं 59 वर्ष के नीचे

ई श्रम रेजिस्ट्रैशन से सरकार को क्या लाभ होगा ?

सरकार डेटाबेस मे जानकारी के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों का विस्तार सुचारु रूप से कर सकती है

आगे पढ़ें प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना

Multiplex ad

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.