इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स या IoT क्या है Internet of Things (IoT) in Hindi

0
483
Top Ad
What is internet of Things in hindi
What is internet of Things in hindi

Highlights:

  • Internet of Things (IoT) के उदाहरण है जैसे स्मार्ट सिटी ,स्मार्ट होम ,कनेक्टेड कार ।
  • Internet of Things ,smart device,sensor और GUI के द्वारा कार्य करता है ।

कल्पना कीजिए की आप घर ने निकालकर अपने ऑफिस पहुचते है और आपको याद आता है की आप अपना एयरकन्डिशनर ऑफ करना भूल गए है । आप अपने एयरकन्डिशनर के ऐप्लकैशन पर जाते है और उसे स्विच ऑफ कर देते है । इसमे एयरकन्डिशनर इंटरनेट के द्वारा मोबाईल से जुड़ा रहता है । इस पूरी तकनीकी को IOT या Internet of Things कहते है ।

आज हम ये जानेंगे की Internet of Things (IoT) क्या होता है । (What is Internet of Things in hindi ?) Internet of Things (IoT) कैसे कार्य करता है How Internet of Things (IoT) works इन हिन्दी।

1. Internet of Things IoT क्या है । What is Internet of Things (IoT) in hindi ?

Internet of Things(IoT) रोज इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मे लगे सेंसर की मदद से इंटरनेट या अन्य नेटवर्क के द्वारा एकीकृत करती है ।

Internet of Things IOT में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे फ्रिज, TV, Lighting सिस्टम या अन्य उसमें लगे सेंसर के द्वारा ट्रिगर किए जाते है । ये सिस्टम सॉफ्टवेयर द्वारा जानकारी को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तक या डिस्प्ले डिवाइस जिसको ग्राफिकल यूजर इंटरफेस या GUI Graphical User Interface (GUI) भी बोला जाता है पर डाटा का आदान-प्रदान करते है। डाटा के आदान-प्रदान के लिए इन्टरनेट या अन्य कम्युनिकेशन नेटवर्क का उपयोग किया जाता है.

2. Internet of Things कैसे कार्य करता है | How internet of Things(IoT) works in hindi ?

एक IoT प्रणाली मे डाटा का वास्तविक समय (रियल टाइम) मे आदान प्रदान होता है । IoT प्रणाली मे मुख्यातया तीन घटक होते है ।

स्मार्ट डिवाइस

यह कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हो सकती है जैसे टेलीविजन, सिक्युरिटी कैमरा, गीजर, मेडिकल डिवाइस जो की IoT वातावरण मे डाटा इकट्ठा कर सकता है । यह डाटा IoT डिवाइस या वातावरण से आदान प्रदान कर सकता है ।

IoT Application ऐप्लकैशन

अब जानते है IoT ऐप्लकैशन क्या होता है (What is IoT Application in hindi)। IoT ऐप्लकैशन सॉफ्टवेयर का एक संग्रह होता है जो की IoT डिवाइस द्वारा मिलने वाली डाटा को एकीकृत करता है । वर्तमान मे यह मशीन लर्निंग (Machine Learning) और आर्टफिशल इन्टेलिजन्स (Artificial Intelligence) की मदद से इकट्ठा किए हुए डाटा के द्वारा उचित निर्णय लेने मे मदद करता है । यह निर्णय वापस IoT डिवाइस को भेज जाता है । और IoT डिवाइस आगे पाहुचाता है ।

आउट्पुट डिवाइस या ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI)

मोबाईल ,टैबलेट ओर कंप्युटर आउट्पुट डिवाइस है जिस पर IoT का डाटा आता है । स्मार्ट डिवाइस को आउट्पुट डिवाइस के माध्यम से कंट्रोल किया जाता है ।

3. IoT का भविष्य क्या है What is the futures of IOT ?

आज लगभग 10 बिलियन IOT डिवाइस से जुड़े हुए है. विशेषज्ञों के अनुसार 2025 तक 41 बिलियन डिवाइस इससे जुड़ जाएंगे ।

4. IoT में कौन सी तकनीकी है What are the technologies used in internet of things in hindi ?

अब हम जानते है इंटरनेट ऑफ थिंग्स मे कौन सी तकनीकी का इस्तेमाल होता है what are the technology used in iot । जैसा की हम जानते है की IOT मे इंटरनेट का इस्तेमाल होता है इसलिए । इंटरनेट ऑफ थिंग्स के लिए connectivity का होना बहुत जरूरी है । IOT स्टैन्डर्ड प्रोटोकाल और तकनीकी पर कार्य करता है ।

  • WIFI
  • Low Power Wide Area Network
  • Cellular(3G/4G/5G)
  • Low Energy Bluetooth
  • RFID/NFC
  • Radio protocol जैसे ZigBee, Thread, Z-Wave,

5. IoT का इतिहास क्या है ? What is the history of Internet of Things in hindi ?

IOT शब्द की अवधारणा 1985 में पीटर टी लेविस Peter T Lewis के द्वारा की गई थी । इनके अनुसार IOT People,process और टेक्नोलॉजी का कनेक्शन होने योग्य डिवाइस का एकीकरण है जिसके द्वारा दूर से निगरानी की जा सके ।

6. IoT के कुछ उदाहरण निम्न है Examples of IOT ।

Connected Cars

आज कार में नित नयी तकनीकी आ रही है. पहले कार बनाने वाला उत्पादक की भूमिका कार को डीलर तक पहुंचाने की थी लेकिन उसके बाद उस कार के बारे मे उत्पादक को कुछ नहीं पता चलता था.

आज IOT की वजह से कार के हेल्थ का सारा डाटा कार उत्पादक को मिलता रहता है. उत्पादक उससे संबंधित जानकारी कार मालिक को भेजता रहता है चाहे वो सर्विस हो या कोई खराबी.

उत्पादक समय समय पर सॉफ्टवेयर भी अपग्रेड करता रहता है

Health Monitoring | Internet of medical things

Connected Home | स्मार्ट होम क्या होता है. What is smart home in hindi ?

IOT का उपयोग शुरुआत में बिजनेस और उत्पादन में होता था जिसमें मशीनों को आपस में जोड़कर उसके data को कंट्रोल करना था. स्मार्ट होम की अवधारणा घर मे इस्तेमाल होने वाली किसी भी डिवाइस जैसे कि लाइटिंग सिस्टम,सिक्युरिटी सिस्टम जैसे CCTV कैमरा,किचन या बाथरूम से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम जैसे Geyser को एक या एक ज्यादा ecosystem से जुड़े सामानों को किसी डिवाइस द्वारा कंट्रोल किया जाता है। यह डिवाइस कोई स्मार्ट फोन, टेबलेट या कोई स्मार्ट speaker हो सकता है.

स्मार्ट सिटी

IoT की सहायता से आज शहरों की प्लैनिंग सुचारु तरीके से हो रही है । सरकारे आज स्मार्ट सिटी मे हवा की गुणवत्ता से संबंधित डाटा,पार्किंग से संबंधित और कम्यूनिकेशन से संबंधित डाटा का इस्तेमाल आज प्लैनिंग के लिए करते है ।

7. IoT में डाटा की privacy का क्या होगा.

अब जानते है IoT मे डाटा के प्राइवसी के बारे मे What is IoT security and privacy? आज घर मे बहुत सी डिवाइस है जिनमे मौजूद सेंसर की बदौलत आप से संबंधित सारी डाटा इकट्ठा करते रहते है ।

उदाहरण के तौर पर Internet of things at home घर मे मौजूद डिवाइस आपकी सारी जानकारी सुनता रहता है जैसे कि आप सुबह कब उठते हो, कब ब्रश करते हो ब्रेकफास्ट मे क्या खाते हो और आप से जुड़ी सारी जानकारी इकठ्ठा होती रहती है ।

सर्विस देने वाली कॉम्पनीय प्राइवसी से संबंधित नए नए security patch रिलीज करते रहते है जिससे डाटा को सुरक्षित रखा जा सके ।

यह भी पढे : 2022 मे क्लाउड कम्प्यूटिंग का अर्थ क्या है| इसके बिजनस मे क्या लाभ है हिन्दी मे |

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.