National Pension scheme | नैशनल पेंशन स्कीम हिन्दी मे

0
555
Top Ad

 नैशनल पेंशन स्कीम (NPS) क्या है । एनपीएस लॉगिन | एनपीएस अकाउंट की जानकारी | एनपीएस ऐप |

नैशनल पेंशन स्कीम भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पेंशन के साथ एक जमा करने वाली योजना है । यह योजना वृद्धा वस्था मे वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है ।

यह एक लंबी अवधि के लिए बचत की योजना है जिसकी सहायता व्यक्ति अपने सेवा निवृत्ति के लिए प्लान कर सकता है । यह योजना पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के द्वारा रेगुलेट की जाती है । 

अगर आप भी जानना चाहते है की नैशनल पेंशन स्कीम क्या है ? तो यह लेख आपको पूरी जानकारी दे सकता है ।

इस NPS योजना का लाभ कौन उठा सकता है 

यह  योजना सरकारी एवं प्राइवेट मे कार्य करने वाले कर्मचारियों दोनों के लिए है । केंद्र सरकार ने यह योजना केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए १ जनवरी २००४ को लागू कर दिया था ।

इसमे कर्मचारी और कंपनी या संस्था दोनों अपने मासिक सेलरी से योगदान करते है । केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकारों ने भी इस मॉडल को अपना चुके है । 

निजी क्षेत्र के कर्मचारिओ के लिए NPS Corporate Sector Model है जो NPS का एक अनुकूलित वर्ज़न है जो की विभिन्न प्रकार के संस्थाओ को ध्यान मे रखकर अपनाया गया है । 

इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जो की किसी भी संस्था मे कार्य नहीं करता हो वो भी 1 मई ,2009 से NPS architecture under the All Citizens of India sector के अनुसार NPS से जुड़ सकता है । 

NPS से कौन जुड़ सकता है । 

कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन भरते समय जिसकी आयु  18-65 वर्ष है ,अपना खाता खुलवा सकता है । 

क्या NRI लोग  NPS खाता खोल सकते है । 

हाँ ,  NRI लोग  NPS खाता खोल सकते है,लेकिन NRI के द्वारा जमा की गई राशि नियामक जरूरतों के अधीन है । 

कौन लोग NPS खाता नहीं खोल सकते 

कौन लोग NPS खाता नहीं खोल सकते  ?

OCI (Overseas Citizens of India) और PIO (Person of Indian Origin) कार्ड धारक और HUFs NPS खाता खोलने के पात्र नहीं है । 

नैशनल पेंशन स्कीम NPS मे खाता कैसे खोले । 

 NPS मे खाता दो तरह से खोला जा सकता है  

  • पॉइंट ऑफ प्रेज़न्स POP-SP के द्वारा 
  • eNPS के द्वारा

 Point of Presence-Service Provider द्वारा Permanent Retirement Account Number (PRAN) का फॉर्म लिया जा सकता है ।  PRAN फॉर्म NSDL की वेबसाईट https://npscra.nsdl.co.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है ।

NPS, PRAN फॉर्म को भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • फोटोग्राफ 
  • हस्ताक्षर 
  • स्कीम का चुनाव
  • पहचान प्रमाण
  • पते के प्रमाण  

 फॉर्म के साथ  KYA को किसी भी नजदीकी Point Of Presence – Service Provider (POP-SP) मे जमा किया जा सकता है । NPS, PRAN कार्ड बनाने के बाद दिए गए पते पर भेज दिया जाता है ।

 eNPS के द्वारा आनलाइन  https://npscra.nsdl.co.in की साइट से लॉगिन करके अथवा मोबाइल एप के द्वारा भी NPS, PRAN खाता खुलवा सकते है

National pension scheme login

Mobile Application

NPS के Tax Benefit क्या है ?

NPS के अन्तर्गत जिसने भी अकाउंट खुलवाया है वह टैक्स मे टैक्स मे Sec 80 CCD (1) के अंतर्गत फायदा ले सकता है कुल Rs. 1.5 lakh Sec 80 CCE के अन्तर्गत निवेश कर सकता है ।

Exclusive Tax Benefit to all NPS Subscribers u/s 80CCD (1B)

Rs 1.5 लाख के अतिरिक्त Rs 50,000 NPS (Tier-1) अकाउंट मे निवेश करने पर 80CCD (1B) के अंतर्गत फायदा मिलता है ।

नैशनल पेंशन स्कीम के लाभ क्या है ?

लचीला – राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एक उचित तरीके से निवेश के विकास की योजना के लिए निवेश विकल्प एवं पेंशन निधि (पीएफ) के चुनाव की विभिन्नता प्रदान करता है और पेंशन निधि के विकास पर नजर रखता है।

अभिदाता एक निवेश विकल्प से अन्य में जा सकता है या एक फंड मैनेजर से अन्य में जा कर सकता है।

सरल – राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के साथ खोला गया खाता एक स्थायी स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्यांक (पीआरएएन) प्रदान करता है, योजना दो स्तरों में संरचित है और दोनों स्तरों मे निवेश करने का अधिकार है ।

टीयर – I खाताः यह एक गैर-आहरण स्थायी सेवानिवृत्ति खाता है जिसमें अभिदाता द्वारा नियमित अंशदान क्रेडिट किया जाता है ।

टीयर – II खाताः यह एक स्वैच्छिक आहरण खाता है जो केवल तभी अनुमोदित किया जाता है, जब अभिदाता के नाम पर टीयर – I खाता सक्रिय हो। इस खाते से निकासी की अनुमति अभिदाता की जरूरत के अनुसार दी जाती है।

अच्छे से विनियमित – राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को पारदर्शी निवेश नियमों, नियमित निगरानी और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास द्वारा निधि प्रबंधकों के प्रदर्शन की समीक्षा के साथ प्राधिकरण द्वारा नियंत्रित किया जाता है। PERDA इसका रेग्यलैटर है ।

कम लागत और चक्रवृद्धि की शक्ति का दोहरा लाभः सेवानिवृत्ति तक, पेंशन धन संचय एक समझौता प्रभाव के साथ समय की अवधि से अधिक बढ़ता है। खाते के रखरखाव शुल्क कम होने के कारण, अभिदाता के लिए संचित पेंशन धन के लाभ बड़े जाते हैं।

उपयोग में आसानीः राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के कहते को ऑनलाइन प्रबंधन किया जा सकता है । कहते तो इंटरनेट के द्वारा खोला जा सकता है । एनपीएस पोर्टल के मध्यम से योगदान आसानी से किया जा सकता है । अभिदाता एन पी एस एप के मध्यम के द्वारा कहते से टियर एक अथवा टियर 2 का बैलन्स भी देख सकता है ।

आगे पढे प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना ई श्रम योजना क्या है

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.