PM Kisan Yojana | पीएम किसान योजना क्या है ?

0
643
Top Ad

पीएम किसान योजना क्या है?

पीएम किसान भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। यह योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी । इसमे 6000 रुपये प्रतिवर्ष सहायता राशि देश के सभी किसान परिवारों को तीन समान किस्तों मे देने का प्रावधान है ।

पीएम किसान योजना के प्रमुख बिन्दु क्या है । What are the saliant features of the PM kisan yojana in hindi ?

PM किसान योजना के प्रमुख बिन्दु इस प्रकार है ।

  • पीएम किसान भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
  • इसकी शुरुआत 1.12.2018 मे की गई थी ।  
  • इस योजना के तहत सभी किसान परिवारों को ₹ 6000 / – प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।
  • राज्य सरकार और केन्द्र शासित प्रदेश का प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करेगा जो योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार समर्थन के पात्र हैं।
  • फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाएगा।
  • योजना के लिए विभिन्न बहिष्करण श्रेणियां हैं।

पीएम योजना का फायदा कौन से लोगों के लिए नहीं  है । Who can not claim the benefits of PM Kisan Yojana in hindi ?

योजना के तहत लाभ के लिए उच्च आर्थिक स्थिति के हितैषी की निम्न श्रेणियां योग्य नहीं होंगी।

1. सभी संस्थागत भूमि धारक।

2. किसान परिवार जो निम्न श्रेणियों में से एक या एक से अधिक हैं:।

(i) संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक । 

(ii) पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।  
(iii) केंद्रीय / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय / स्वायत्त संस्थान और सरकार के अधीन स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी(मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर) 

(iv) सभी सुपरनेचुरल / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन रु। 10,000 / – अधिक है

(उपरोक्त श्रेणी के मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)  

(v) अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति   

(vi) डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते हैं और

पीएम किसान योजना का फायदा लेने के लिए रेजिस्ट्रैशन कैसे करे ? How to do registration for taking benefits of PM KISHAN Yojana इन हिन्दी ?

पीएम किशन मे पंजीकरण अथवा रेजिस्ट्रैशन के लिए भारत सरकार की पीएम किसान पर जाकर या फिर पीएम किसान एप पर जाकर पंजीकरण कर सकते है । पंजीकरण के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ।

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल संख्या
pm kisan samman nidhi yojana
PM किसान सम्मान निधि योजना रेजिस्ट्रैशन

पीएम किसान लाभार्थी का पता कैसे लगाए ? How to know the beneficiary of PM Kisan Yojana ?

pm kisan samman nidhi yojana status check
पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी का पता लगाने के लिए यहा क्लिक करे

PM KISHAN STATUS CHECK

pm kisan samman nidhi yojana
पीएम किसान सम्मान निधि स्टैटस चेक

पीएम किसान सम्मान निधि का ऐप्लकैशन स्थिति जानने के लिया यहा क्लिक करे ।

Status of self registered  PM Kishan

Beneficiary List || लाभार्थी लिस्ट

PM KISHAN APP

PM Kisan Mobile App

PM Kisan Mobile App

KYC FORM

Help Desk





Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.