2022 मे क्लाउड कम्प्यूटिंग का अर्थ क्या है| इसके बिजनस मे क्या लाभ है हिन्दी मे | Cloud computing meaning ?

0
645
Top Ad

मुख्य बाते :

  • क्लाउड कम्प्यूटिंग, कंप्युटर सॉफ्टवेयर एवं उससे संबंधित सुविधाओ को इंटरनेट के द्वारा उपयोगकर्ता को पहुचाने का तरीका है ।
  • क्लाउड कम्प्यूटिंग के द्वारा डाटा को क्लाउड प्लेटफॉर्म फॉर स्टोर किया जा सकता है
Cloud computing meaning
Cloud computing meaning

Cloud computing meaning in 2022 :क्लाउड कम्प्यूटिंग से बिजनस मे क्या फायदा होगा (What are the advantage of cloud computing in business) कल्पना करिए की आप कोई ऑनलाइन बिजनेस करते है और वेबसाइट के द्वारा सारा लेनदेन करते है। इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको कंप्युटर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर, डाटा स्टोर करने के लिए सर्वर, अपने ऑफिस के सारे कंप्युटर को आपस में लिंक करने के लिए नेटवर्किंग की जरूरत पड़ेगी । इन सभी चीजों के लिए आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर का पूरा सेटअप लगाते है ।

अगर ये सब सुविधाएं आपको ऑनलाइन मिल जाए तब आपको अपना बिजनेस करने में कितनी आराम रहेगा । क्लाउड कम्प्यूटिंग के माध्यम से आप ये सब कर सकते है । चलिए आज जानते है क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या होता है ।(What is Cloud computing) क्लाउड कम्प्यूटिंग से बिजनस मे क्या फायदा होता है । What are the advantage of cloud computing in business.

1. Cloud computing क्या होता है | Cloud computing meaning in hindi

आज जानते है Cloud computing meaning क्या है । आज कंप्युटर की दुनिया बहुत उन्नति कर चुकी है । आज जरूरी नहीं है की महंगे सॉफ्टवेयर सर्वर, डेटाबेस, नेटवर्किंग , नेटवर्क को खरीदा जाए। आईटी से संबंधित सारी सुविधाए आज अनलाइन उपलब्ध है , जिसे क्लाउड प्लेटफॉर्म कहते है.

2. क्लाउड कम्प्यूटिंग के क्या फायदे है | Advantage of Cloud Computing ?

 cloud computing advantage
Cloud computing advantage

क्लाउड कम्प्यूटिंग बिजनस करने वालों के लिए एक बड़े सफलता के रूप मे आया है । क्लाउड कम्प्यूटिंग बिजनस करने वालों के लिए परंपरागत तरीके से काम करने वालों के लिए एक बड़ा परिवर्तन है । आज हम चर्चा करेंगे की क्लाउड कम्प्यूटिंग के क्या फायदे है । नीचे इसके कुछ फायदे यह है ।

कम लागत

क्लाउड कम्प्यूटिंग के द्वारा बिजनस मे इस्तेमाल करने के लिए हार्डवेयर, डेटाबेस सर्वर, सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है । इस सबकी लागत मूल्य क्लाउड कम्प्यूटिंग के द्वारा कम पड़ती है । इसके अलावा बहुत से हार्डवेयर और आईटी संसाधनों की आवश्यकता को क्लाउड कम्प्यूटिंग कम कर देता है । जिन संसाधनों की जरूरत पड़ती है उसी का ही मूल्य या किराया देना पड़ता है ।

Speed

क्लाउड कम्प्यूटिंग मे डाटा की प्रोसेसिंग फास्ट होती है जिससे उत्पादकता बढ़ती है ।

सुरक्षा

क्लाउड कम्प्यूटिंग मे डाटा स्टॉरिज की सुरक्षा की की जाती है । डाटा आपकी लोकल मशीन या कंप्युटर मे स्टोर नहीं रहता है । डाटा को देखने या उसपर कार्य करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है । जरूरत के हिसाब से डाटा की जानकारी लेने वाले को पढ़ने या कार्य करने का अधिकार दे सकते है ।

विश्वसनीयता

क्लाउड कम्प्यूटिंग मे डाटा बैकअप या डाटा के ऊपर किसी प्रकार का आपदा के समय वापस लाना आसान होता है । क्लाउड कंप्युटर व्यापार की निरंतता को आसान और कम खर्चीला बनता है क्योंकि क्लाउड की सर्विस देने वाला नेटवर्क पर अनावश्यक साइटों पर डाटा को प्रतिबंधित किया जा सकता है ।

उत्पादकता

क्लाउड कम्प्यूटिंग से उत्पादकता बढ़ती है क्योंकि बिजनस को करने के लिए जिन आईटी संसाधनों की जरूरत पड़ती है उनकी जरूरत जरूरत नहीं पड़ती वो सब क्लाउड कम्प्यूटिंग से ही उपलब्ध को जाता है । जिसकी वजह से बिजनस करने वाला अपना ध्यान आईटी संसाधनों मे कम और बिजनस मे ज्यादा लगता है जिससे उत्पादकता बढ़ती है ।

3. क्लाउड कम्प्यूटिंग कितने प्रकार का होता है । Types of cloud computing in hindi ?

क्लाउड कम्प्यूटिंग कई प्रकार के हो सकते है । किस तरह का क्लाउड कम्प्यूटिंग सिस्टम बिजनस के लिए जरूरत है यह जरूरत के आधार पर ते कर सकते है । क्लाउड कम्प्यूटिंग सिस्टम के निम्न प्रकार है ।

कुछ बिजनेस करने वाले सभी सॉफ्टवेयर और डाटा क्लाउड पर रखते है ,और कुछ हाइब्रिड क्लाउड मॉडल अपनाते है जिसमें कुछ ऐप्लिकेशन और डाटा प्राइवेट सर्वर पर रखते है और बाकी चीजे क्लाउड पर रखते है।

क्लाउड कम्प्यूटिंग के 4 मुख्य प्रकार है.

  • पब्लिक क्लाउड
  • प्राइवेट क्लाउड
  • हाइब्रिड क्लाउड
  • व्यक्तिगत स्टॉरिज

4. क्लाउड की 3 सर्विसेज़ कौन कौन सी है | What are the three types of Cloud Services ?

  • Infrastructure-as-a-Service (IaaS),
  • Platforms-as-a-Service (PaaS), and
  • Software-as-a-Service (SaaS)

5. क्लाउड कम्प्यूटिंग की कौन-कौन सी विशेषताए है | Characteristic of cloud computing in hindi ?

क्लाउड कम्प्यूटिंग की 10 विशेषताए निम्न है

  • संसाधनों की पूलिङ्ग Resource Pooling
  • जब जरूरत तब सर्विस | On demand service
  • आसान मरम्मत | Easy maintenance
  • विस्तृत नेटवर्क पहुच | Broad Network access
  • उपलब्धता | Availability
  • जितना उपयोग उतना भुगतान | Pay per use
  • ऑटोमैटिक व्यवस्था | Automatic System
  • सस्ता | Economical
  • सुरक्षा | Security

6. क्लाउड कम्प्यूटिंग मे आभाषिकरण क्या होता है | What is virtualization of cloud computing in hindi ?

आभाषिकरण का मतलब है आभाषी वस्तु या चीज का संस्करण बनाना । यह वस्तु या चीज सर्वर, डाटा स्टॉरिज या कोई सॉफ्टवेयर या ऐप्लकैशन हो सकता है । आभाषिकरण किसी एक संसाधन को एक से ज्यादा यूजर या संगठन या कंपनी को साझा करने की अनुमति प्रदान करता है । अब जानते है क्लाउड कम्प्यूटिंग मे आभाषिकरण कितने प्रकार के हो सकते है What are the types of virtualization in cloud computing in hindi.

आभाषिकरण Virtualization मुख्यतः 4 प्रकार के होते है ।

  • Hardware Virtualization.
  • Operating system Virtualization.
  • Server Virtualization.
  • Storage Virtualization.

7. क्लाउड कम्प्यूटिंग की सुविधाएं देने वाली कौन सी टॉप कंपनियां है. What are the top 10 cloud services providers in hindi ?

Cloud computing service providers
Cloud computing service providers

बहुत सी कंपनियां आज क्लाउड सर्विसेस दे रही है। इनमे से कुछ टॉप की 10 कंपनियां निम्न है List of top 10 cloud service provider in hindi.

8. सारांश

क्लाउड कम्प्यूटिंग आज एक बिजनस की मांग है । आज बिजनस मे बड़े आईटी आधारभूत संरचना (intrastructure) की जरूरत के लिए इनको अपने यह रखने की करूरत नहीं है । क्लाउड कम्प्यूटिंग सर्विस के माध्यम से इन सबको रेंट या किराये पर लिया जा सकता है । क्लाउड कम्प्यूटिंग से कम पैसे मे ज्यादा उत्पादकता प्राप्त किया जा सकता है ।

यह भी पढे : <<What are the India’s Top 20 Defense companies ? >>

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.