गणेश जी पूजा 2022 : एक बार महादेवजी पार्वती सहित नर्मदा के तट पर गए। वहाँ एक सुंदर स्थान पर पार्वतीजी ने महादेवजी के साथ चौपड़ खेलने की इच्छा व्यक्त की।
तब शिवजी ने कहा- हमारी हार-जीत का
साक्षी कौन होगा?
पार्वती ने तत्काल वहाँ की घास के तिनके बटोरकर एक पुतला बनाया और उसमें प्राण-प्रतिष्ठा करके उससे कहा- बेटा! हम चौपड़ खेलना चाहते हैं, किन्तु यहाँ हार-जीत का साक्षी कोई नहीं है। अतः खेल के अन्त में तुम हमारी हार-जीत के साक्षी होकर बताना कि हममें से कौन जीता कौन हारा?
खेल आरंभ हुआ।
दैवयोग से तीनों बार पार्वतीजी ही जीतीं। जब अंत में बालक से हार-जीत का निर्णय कराया गया तो उसने महादेवजी को विजयी बताया। परिणामतः पार्वतीजी ने क्रुद्ध होकर उसे एक पाँव से लंगड़ा होने और वहाँ के कीचड़ में पड़ा रहकर दुःख भोगने का शाप दे दिया।
बालक ने विनम्रतापूर्वक कहा- माँ! मुझसे अज्ञानवश ऐसा हो गया है। मैंने किसी कुटिलता या द्वेष के कारण ऐसा नहीं किया। मुझे क्षमा करें तथा शाप से मुक्ति का उपाय बताएँ।
तब ममतारूपी माँ को उस पर दया आ गई और वे बोलीं- यहाँ नाग-कन्याएँ गणेश पूजन करने आएँगी। उनके उपदेश से तुम गणेश व्रत करके मुझे प्राप्त करोगे। इतना कहकर वे कैलाश पर्वत चली गईं।
एक वर्ष के बाद उस स्थान पर नागकन्या आई। तब उस बालक ने नागकन्याओं से गणपति बप्पा के व्रत का विधि-विधान पूछा।
उनके बताए अनुसार उस बालक ने 21 चतुर्थी तक बप्पा का व्रत किया।
बालक की भक्ति को देखकर गणपति बप्पा बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने उस बालक को मनोवांछित वर मांगने को कहा। तब उस बालक ने सिद्धिविनायक से कहां ‘ हे प्रभु’ मुझे इतनी शक्ति दीजिए कि मैं अपने पैरों से चलकर अपने माता-पिता के पास कैलाश पर्वत पर जा सकूं। तब बप्पा ने तथास्तु कहा।
भगवान श्री गणेश के तथास्तु कहने के बाद वह बालक अपने माता-पिता के पास कैलाश पर्वत पहुंच गया।
वहां उसने भगवान शिव को अपने ठीक होने की पूरी बात बताई। बालक की बात सुनकर भगवान शिव ने भी माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए 21 चतुर्थी का व्रत रखा।
व्रत के प्रभाव से माता पार्वती भी प्रसन्न हो गई।
इसके बाद भगवान शिव ने माता पार्वती को इस व्रत की पूरी महिमा बताई। इस बात को सुनकर माता पार्वती के मन में अपने बड़े पुत्र कार्तिक से मिलने की प्रबल इच्छा जाग उठी।
तब माता पार्वती ने भी 21 चतुर्थी का व्रत रखा। इस व्रत के प्रभाव से भगवान कार्तिकेय 21 वें दिन स्वयं ही माता पार्वतीजी से आ मिले। उन्होंने भी माँ के मुख से इस व्रत का माहात्म्य सुनकर व्रत किया।
तभी से यह व्रत संसार में विख्यात हो गया और इसे हर मनोकामना को पूर्ण करने वाला व्रत माना जाने लगा। ऐसा कहा जाता है, कि यदि कोई व्यक्ति 21 चतुर्थी का व्रत पूरी श्रद्धा पूर्वक करें, तो बप्पा उसकी प्रत्येक शुभ मनोकामना अवश्य पूर्ण कर देते हैं।
अन्य आरती संग्रह :
श्री शनि देव जी की आरती / lyrics हिन्दी में : आरती कीजै नरसिंह कुंवर की ।
श्री गणेश जी आरती / lyrics हिन्दी में : जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
श्री कृष्ण जी की आरती / lyrics हिन्दी में : आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी ।
दुर्गा माता आरती लीरिक्स / lyrics हिन्दी में : जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी – आरती ।
माँ काली आरती लीरिक्स / lyrics हिन्दी में : अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती ।
श्री दुर्गा चालीसा लीरिक्स / lyrics हिन्दी में : नमो नमो दुर्गे सुख करनी,नमो नमो अम्बे दुःख हरनी ।
दुर्गा माता आरती लीरिक्स / lyrics हिन्दी में : जय अम्बे गौरी माँ दुर्गा जी की आरती ।
Maa Durga Ji Ki Aarti: जय अम्बे गौरी माँ दुर्गा ।
Janmashtami 2022 Date: श्रीक़ृष्ण जन्म अष्टमी 2022 कब है ,पूजा विधि, शुभ मुहूर्त ।