गूगल फॅमिली लिंक् क्या है ?What Google Family link for parent in hindi ?

0
752
Top Ad

1. प्रस्तावना

जब से Covid-19 का प्रकोप शुरू हुआ है तभी से हम सभी  जनमानस के ऊपर बहुत ही असर पड़ा है देखो जरा तो हमारी जीवनशैली भी बदल गई है आजकल काम करने के लिए ऑफिस की वजह घर वर्क फ्रॉम होम चल रहा है । अगर हम बच्चों की बात करा दो उनकी दिनचर्या में भी काफी असर पड़ा है स्कूल बंद हो गए थे और ऑनलाइन क्लासेस चल रहे थे , जिससे उनका स्क्रीन टाइम काफी ज्यादा हो गया था । आजकल स्कूलों के असाइनमेंट भी ऑनलाइन हो रहे हैं जिससे बच्चों का स्क्रीन टाइम भी काफी बढ़ रहा है । बच्चे बाहर स्कूल बाहर खेलने नहीं जा सकते और घर पर ज्यादा समय बिताते हैं बच्चे पढ़ाई के अलावा गेम या और भी चीजें मोबाइल के द्वारा ही करते हैं जिससे उनका मोबाइल स्क्रीन टाइम काफी ज्यादा हो जाता है ऐसे समय मे माता-पिता अपने बच्चों के मोबाइल content को कैसे कंट्रोल करे गूगल फॅमिली लिंक की मदद से कर सकते है इस लेख में यही बताने की कोशिश की गई है.

इस लेख मे निम्नलिखित जानकारिया है

2. गूगल फॅमिली लिंक क्या है ? What is Google family link in hindi ?

गूगल फॅमिली लिंक एक application है जिसके द्वारा परिवार के माता-पिता द्वारा बच्चों के मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र को कंट्रोल करने का एक साधन है । इसके द्वारा माता-पिता बच्चों के द्वारा देखने वाले विषय या application के parameter(मानदण्डों) को सेट कर सकते है । गूगल फॅमिली लिंक के लिए गूगल अकाउंट की आवश्यकता होती है

3. गूगल फॅमिली लिंक से माता-पिता क्या कर सकते है? What can parent control with Google Family link in hindi ?

  • इस application के द्वारा माता-पिता किसी भी तरह के content को देखने के लिए ब्लॉक कर सकते है
  • किसी content को देखने के लिए स्वीकृत या अस्वीकृत कर सकते है
  • मोबाइल देखने का स्क्रीन समय सेट कर सकते है

4. गूगल फॅमिली लिंक का इतिहास क्या है ? History of Google Family link in hindi ?

गूगल फॅमिली लिंक को मार्च 2017 में लॉन्च किया गया था ,आज यह सुविधा 38 देशों में उपलब्ध है, 2019 में app में contents को देखने से रोकना,GPS locating और सोने के समय को जोड़ा.

5. गूगल फॅमिली लिंक कहा से मिलेगा? Form where to get Google Family link ?

गूगल फॅमिली लिंक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है । आप नीचे क्लिक करके गूगल फॅमिली लिंक डाउनलोड कर सकते है ।

6. गूगल फॅमिली लिंक की क्या विशेषताएं है  ? What are the features of Google Family link in hindi ?

गूगल फॅमिली लिंक की सर्विस दो भागों के application में है फॅमिली लिंक माता-पिता के लिए और फॅमिली लिंक बच्चों के लिए । माता-पिता द्वारा बच्चों के contents को देखने के parameter को सेट करने के लिए Family link for parents है । Google Family link for children & teen माता-पिता के द्वारा set किए गए parameter की अनुमती देता है ।

फॅमिली लिंक की कुछ सुविधाओं निम्न है

  • इन्टरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट और applications जैसी चीजों को प्रतिबिंबित करना
  • बच्चों द्वारा देखने वाले समय का प्रबंधन करना
  • GPS के माध्यम से फोन का पता लगाना
  • गूगल प्ले स्टोर से शैक्षिक app को download करना हैं

7. गूगल फॅमिली लिंक में कैसे अकाउंट बनाये ?

  • सबसे पहले गूगल फॅमिली लिंक गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है
  • गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके फॅमिली के किसी भी सदस्य का अकाउंट लिंक कर सकते है
  • सदस्य के अनुसार उसके लिए डिजिटल पैरामीटर सेट कर सकते है

Google Family Link

8. गूगल फॅमिली लिंक कैसे बंद करे?

गूगल फॅमिली लिंक को चालू या बंद करने की विधि इस प्रकार है

फॅमिली लिंक का ऐप्लिकेशन या Web ऐप्लिकेशन खोलकर

  • ऊपर बाई ओर मेन्यू सूचनाएं पर क्लिक करें
  • इसके बाद जिस बच्चे की सूचनाएं चालू या बंद करनी है वो कर ले
  • अगर सूचनाएं चालू है तब आप जिस तरह की सूचना चालू या बंद करनी है कर सकते है

9. FAQ

9.1 Question: गूगल फॅमिली लिंक क्या करता है What does Google Family link do ?

Answer: गूगल फॅमिली लिंक अभिभावकों को उनके बच्चों द्वारा एंड्रॉयड डिवाइस पर देखे जाने वाले contents और app के लिए नियम तय करने मे सहायता प्रदान करता है

9.2 अभिभावक या माता-पिता गूगल फॅमिली लिंक कैसे उपयोग करे ? How do parent’s use Google family link ?

अगर आप अभिभावक है तो इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से गूगल फॅमिली लिंक को इंस्टॉल करना पड़ेगा उसके बाद आपको अपने बच्चे का अकाउंट सिलेक्ट करके उसके लिए पैमाना भर सकते है जैसे कि स्क्रीन समय, app डाउनलोड इसके अलावा बच्चे का location भी देख सकते है

9.3 क्या बच्चा गूगल फॅमिली लिंक अपने मोबाइल से डिलीट कर सकता है? Can child delete or Unstall Google Family Link ?

बच्चा गूगल फॅमिली लिंक अपने से हटा नहीं कर सकता उसके लिए अभिभावक के पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.

10. सारांश

आज के परिपेक्ष मे एक ओर जहा बच्चों की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपयोगिता बहुत ज्यादा हो गई है ऐसे मे इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल करने से वंचित नहीं कर सकते । बच्चों की जरूरतों को पूरा करके के साथ हर अभिभावक का ये दायित्व है की बच्चे सही कंटेन्ट और सही समय तक ही देखे । ज्यादा देर तक और सही कंटेन्ट नहीं देखने से उनके समग्र विकास पर असर पड़ सकता है । गूगल फॅमिली लिंक के द्वारा अभिभावक बच्चों के कंटेन्ट को कंट्रोल कर सकते है ।

आगे पढे :

Cryptocurrency मे Initial coin offering (ICO) यानि प्रारम्भिक सिक्का पेशकश क्या होता है जानिए हिन्दी मे ?
क्रिप्टो करन्सी क्या होता है इसमे निवेश कैसे करे ?
NFT टोकन क्या है इसमे निवेश कैसे करे ?
What is Rug pull scam in Crypto in hindi ? रग पुल घोटाला क्या है? जानिए हिन्दी मे ?
मेटावर्स क्या है ? What is Metaverse in Hindi ?
Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.