Laxmi Ji Ki Aarti: आरती माँ लक्ष्मीजी – ॐ जय लक्ष्मी माता (Shri Laxmi Mata – Om Jai Lakshmi Mata)

0
867
Top Ad

2022 Laxmi Ji Ki Aarti: मां लक्ष्मी की आरती, पढ़े ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता


2022 Laxmi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi (ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता आरती): माता लक्ष्मी जी की पूजा किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने के पहले करते है । मा लक्ष्मी धन और वैभव की देवी है । लक्ष्मी की पूजा करने से हर तरह की मान्यताए पूरी होती है और माता प्रसन्न होकर सौभाग्य और धन का आशीर्वाद देती हैं। विशेष पूजा-अर्चना करने से सभी कार्य शीघ्र पूर्ण हो जाते हैं।


मुख्य बाते :

  • माता लक्ष्मी धन और वैभव की देवी है ।
  • हर हिन्दू घर मे दीपावली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा होती है ।
  • बिजनस करने वाले लोग खास तौर से दीपावली के दिन माता लक्ष्मी जी पूजा करते है ।
लक्ष्मी जी की आरती हिन्दी मे

2022 Laxmi Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi: माँ लक्ष्मी की पूजा गणेश जी की पूजा के साथ भी होती है । दीपावली के दिन पूजा करने का विशेष महत्व है । हर हिन्दू परिवार मे दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा होती है ।

वैसे तो हिन्दू धर्म मे हर रोज कुछ ना कुछ पर्व रहता है । हिन्दू धर्म रंग बिरंगों त्योहारों से भरा है । हर दिन की किसी देवी देवता का दिन है । वैसे तो माता लक्ष्मी की पूजा कभी भी कर सकते है किसी दिन कर सकते है । माता लक्ष्मी का दिन शुक्रवार को होता है । माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर धन धान्य से पूर्ण हो जाता है और समृद्धि आती है ।

आइये आप जानते है माता लक्ष्मी की आरती क्या होती है हिन्दी मे ।

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।
हरि प्रिये नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥

पद्मालये नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।
सर्वभूत हितार्थाय,
वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥

उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥


दुर्गा रुप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥


तुम ही पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्‍गुण आता ।
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥


तुम बिन यज्ञ ना होता,
वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर,
क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,
कोई नहीं पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥


महालक्ष्मी जी की आरती,
जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता,
पाप उतर जाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥

अन्य आरती संग्रह :

श्री शनि देव जी की आरती / lyrics हिन्दी में : आरती कीजै नरसिंह कुंवर की

श्री गणेश जी आरती / lyrics हिन्दी में  : जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा

संतोषी माता की आरती / lyrics हिन्दी में  : जय सन्तोषी माता आरती

श्री कृष्ण जी की आरती / lyrics हिन्दी में  : आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी

दुर्गा माता आरती लीरिक्स / lyrics हिन्दी में : जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी – आरती

माँ काली आरती लीरिक्स / lyrics हिन्दी में : अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती

श्री दुर्गा चालीसा  लीरिक्स / lyrics हिन्दी में : नमो नमो दुर्गे सुख करनी,नमो नमो अम्बे दुःख हरनी ।

दुर्गा माता आरती लीरिक्स / lyrics हिन्दी में : जय अम्बे गौरी माँ दुर्गा जी की आरती

Maa Durga Ji Ki Aarti: जय अम्बे गौरी माँ दुर्गा ।

Janmashtami 2022 Date: श्रीक़ृष्ण जन्म अष्टमी 2022 कब है ,पूजा विधि, शुभ मुहूर्त ।

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.