आज के युग मे हर कोई एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहता है । अगर आप भी ऑनलाइन इंटरनेट के द्वारा बिजनेस या कुछ और अनलाइन काम करके अपना कैरियर या अतिरिक्त पैसा कमाना चाहते है तब यह लेख आपके लिए है । वैसे तो ऑनलाइन व्यवसाय करने के विचार online business ideas in India बहुत से है जैसे Content writing(what is content Writing in Hindi), Affiliate marketing (What is affiliate marketing in hindi) आज हम ऑनलाइन इन्टरनेट द्वारा पैसा कैसे कमाए इसके बारे मे जानेंगे ।
- 1. Content Writing क्या होता है | What is Content Writing Jobs in Hindi ?
- 2. Affiliate marketing क्या होता है | What is Affiliate Marketing Jobs in Hindi ?
- 3. ब्लॉगिंग | Blogging
- ब्लॉग क्या होता है | What is blogging in hindi ?
- यह भी पढे :
- 4. ऑनलाइन विडिओ | Online Videos से पैसे कमाए
- 5. सूचना एक उत्पाद की तरह बेचना | Selling information as product in Hindi ?
- सूचना उत्पाद कौन कौन से है | What information products sell best?
- 6. Coaching and Consulting
- 7. Graphics Design
- 8. सोशल मीडिया प्रबंधन | Social Media Management
- 9. वेब डिज़ाइनिंग | Web Designing
- 11. Freelancing
- 12. SAAS
- 13. Selling of Home made or handmade products
- 14. Podcasting
- 15. Drop Shipping
1. Content Writing क्या होता है | What is Content Writing Jobs in Hindi ?
अगर आपकी लिखने मे रुचि है या फिर आप लिखने मे सक्षम है तब आप कंटेन्ट लिखने का कार्य कर सकते है । आजकल ज्यादातर लोग कुछ भी खोजना है तो इंटरनेट का सहारा लेते है सबकुछ इंटरनेट पर उपलब्ध है चाहे वह समाचार हो या कोई पकवान बनाने की विधि । इन लेखों को लिखने वाला कोई कंटेन्ट लेखक की होता है ।
आप चाहे तो Freelance hindi or English content writing jobs देख सकते है ।अगर आप अपनी नौकरी के साथ कुछ और आय की तलाश मे है तब आप Hindi content writer part time jobs अगर आप घर बैठे काम करना चाहते है तब आप Part time content writing jobs work from home/online content writing jobs from home भी कर सकते है ।
लिखना एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन अतिरिक्त व्यवसाय है इसमे अपने व्यक्तिगत ज्ञान के साथ पैसे भी काम सकते है । अब आगे यह प्रश्न उठता है कि कंटेन्ट लिखने का काम कहा से मिलेगा । आज काल इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है Content writing websites for beginners जो की Freelancing कार्य देने मे इच्छुक रहती है । ये Freelancing साइट content writing करवाने वाले और लेखकों बीच का कड़ी है ।
इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपना कुछ इनवेस्ट किए बिना भी यह बिजनेस कर सकते है. Content Writing में पैसा चार्ज करने का तरीका चाहे तो शब्दों के हिसाब से हो सकता है टॉपिक के हिसाब से ।
2. Affiliate marketing क्या होता है | What is Affiliate Marketing Jobs in Hindi ?
अगर आपके पास अपना कोई उत्पाद या सर्विस बेचने के लिए नहीं है और आप फिर भी कुछ कमाना चाहते है फिर Affiliate marketing आपके लिए एक और उपाय है पैसा कमाने का. चलिए ab समझते है Affiliate marketing के बारे मे । लेख के इस हिस्से मे हम बताएंगे Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए How to make money with affiliate marketing in hindi ?
आइए अब हम जानते है Affiliate मार्केटिंग का मतलब क्या है What is affiliate marketing meaning मार्केटिंग एक प्रकार से सेल किये गये प्रदर्शन / performance आधारित मार्केटिंग है जिसमें product बनाने वाला ग्राहक के द्वारा खरीदे नए गए products के लिए एक या अधिक मार्केटिंग affiliates को commissions देता है जो affiliates के स्वयं के प्रयासों द्वारा लाए जाते हैं ।
आगे पढे : Affiliate marketing क्या होता है | What is Affiliate Marketing Jobs in Hindi ?
Affiliate मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आपको देखना होगा की आपकी skill for affiliate marketing क्या है । skill का मतलब आपकी ऐसी कौन सा ज्ञान है जिसको लोगों तक पहुचा सकते है और जिसका सहारा लेकर किसी उत्पाद की मार्केटिंग कर सकते है ।
आजकल बहुत सी कंपनियां अपने उत्पाद बेचने के लिए commission के आधार पर प्रमोशन करती है । Affiliate marketing करने वाला जिस उत्पाद को प्रोमोट करके अंतिम सेल तक करता है उसे प्रति सेल के आधार पर पेमेंट दिया जाता है ? अब ये प्रश्न आता है कौन की कंपनियां affiliate मार्केटिंग करवाती है । Which companies has affiliate program ? .Amazon, ClickBank, JVzoo, Hostinger या अन्य बहुत की कंपनियां है ।
आगे पढे :
3. ब्लॉगिंग | Blogging
ब्लॉग क्या होता है | What is blogging in hindi ?
Blog शब्द Weblog से बना है जो कि उसका छोटा रूप है । आइए समझते है ली ब्लॉग क्या होता है What is blogging in hindi. ब्लॉग इंटरनेट पर प्रकाशित एक चर्चा या सूचनात्मक वेबसाइट है जिसमे उल्टी क्रमानुसार जानकारियां लिखी या प्रदर्शित होती है. ब्लॉग में नवीनतम पोस्ट सबसे ऊपर दिखाई देता है. इसको बनाने वाले लेखक किसी विषय पर अपने विचार साझा करते है. एक ब्लॉग साइट पर एक से अधिक लेखक हो सकते है .
ब्लॉगिंग की शुरुआत करने से पहले आपको ये देखना पड़ेगा की आपकी रुचि किसमे है । जिस विषय मे रुचि या निपुणता होती है उस विषय पर लिखना सरल होता है । अगर आपकी रुचि खाना बनाने मे है या यात्रा करने मे है तो आप इन विषय पर भी ब्लॉग बना सकते है ।
यह भी पढे :
ब्लॉग लिखने के लिए वेबसाइट की जरूरत पड़ती है । आप चाहे blogger.com पर फ्री वेबसाइट बना सकते है ।(How to make free website on blogger) या अपना खुद का डोमेन खरीद कर ब्लॉगिंग कर सकते है ।
अब से प्रश्न उठता है ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए How to make money by blogging ? आप अपनी ब्लॉग साइट पर विज्ञापन प्रदर्शित करके पैसे काम सकते है । Google Adsense भी विज्ञापन का एक जरिया हो सकता है ।
4. ऑनलाइन विडिओ | Online Videos से पैसे कमाए
इस सेक्शन मे हम यह जानेंगे विडिओ से कैसे पैसे बनाए How to make money with online video . आप अनलाइन विडिओ भी बना सकते है । इंटरनेट पर बहुत से प्लेटफॉर्म है जैसे की Youtube, Instagram या facebook। इन साइट्स पर डाले हुए विडिओ monetize करवाके एक अच्छी आय बना सकते है ?
अन्य उपायों मे आप विडिओ बनाकर बेच सकते है । आप ट्यूटोरियल विडिओ बना सकते है जैसे की कोई motivation या study से संबंधित विडिओ । Udemy या couresera एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा आप अपना विडिओ कोर्स के रूप मे बेच सकते है ।
5. सूचना एक उत्पाद की तरह बेचना | Selling information as product in Hindi ?
इस सेक्शन मे हम जानेंगे की जानकारी या सूचना भी एक उत्पाद product है जिसको बेचा जा सकता है । आज के समय मे knowledge या जानकारी या ज्ञान एक उत्पाद है । सूचना उत्पाद ऐसे उत्पाद हैं जहां आप जो बेचते हैं उसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा ज्ञान है। आमतौर पर इन उत्पादों को डिजिटल रूप से बेचा जाता है, और इन्हें आपकी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। चूंकि “सूचना” एक सूचना उत्पाद का प्रमुख मूल्य है, इसलिए उनके पास अक्सर किसी भी प्रकार का भौतिक रूप नहीं होता है
सूचना उत्पाद कौन कौन से है | What information products sell best?
कुछ महत्वपूर्ण सूचना उत्पाद जैसे Audio book ,E books,Membership sites,Webinars,Cheat sheets,Online courses. Reports and analysis और लाइव इवेंट्स हो सकते है ।
यह भी पढे :
6. Coaching and Consulting
इस सेक्शन में हम जानेंगे कोचिंग और consulting क्या होता है. What is coaching and Consulting. अगर आपके पास एक ऐसा कौशल या प्रवीणता है जो अद्वितीय है और उसके जानकर मार्केट में काम या नहीं है आप अपनी इस योग्यता को दुसरों को प्रशिक्षित करने में अथवा गाइड करने में लगा सकते है.
उदाहरण के तौर पर अगर कोई कंपनी किसी नए उत्पाद जैसे कि गरम कॉफी ऑनलाइन बेचने के सेग्मेंट में जाना चाहती है और उसको मार्केटिंग के जरिए promote या प्रोत्साहित करना चाहती है. अगर आपके पास यह योग्यता है कि ऑनलाइन promotion कैसे करे आप चाहें तो उस कंपनी की मार्केटिंग टीम को कोच और consulting सर्विस दे सकते है.
7. Graphics Design
इस सेक्शन मे हम जानेंगे ग्राफिक्स डिजाइन क्या होता है What is graphics design ? .विचारों और संदेशों को एक दृश्य के मध्यम से संप्रेषित करने को ग्राफिक्स कहते है । यह ग्राफिक्स पढ़ने वाली सामग्री के साथ विचारों और अनुभवों को मिला कर पेश किया जाता है ।
ग्राफिक्स डिजाइनर क्या कर सकता है What graphics designers do? । ग्राफिक्स डिजाइनर किसी भी तरह के दृश्य कंप्युटर सॉफ्टवेयर या हाथ से बना सकते है जैसे की विज्ञापनों, ब्रोशर, पत्रिकाओं और रिपोर्ट जैसे अनुप्रयोगों के लिए समग्र लेआउट और उत्पादन डिजाइन विकसित करते हैं।
ग्राफिक्स डिजाइन के उदाहरण क्या है | What are the example of Graphics Design logo बनाना पत्रिका का लेआउट डिजाइन करना, थिएटर प्रदर्शन के लिए पोस्टर बनाना और उत्पाद के लिए पैकेजिंग डिजाइन करना ग्राफिक डिजाइन के सभी उदाहरण हैं।
8. सोशल मीडिया प्रबंधन | Social Media Management
इस सेक्शन मे हम जानेंगे सोशल मीडिया प्रबंधन क्या है What is Social media Management ? । आज सोशल मीडिया का समय है । लोगों तक अपनी बात ,उत्पाद या सूचना पहुचाने के लिए Facebook,Twitter, Youtube या ब्लॉग्स का सहारा लेना पड़ता है । ऐसे मे अगर एक कोई कंपनी या व्यक्ति है जो अपना उत्पाद या जानकारी लोगों तक पहुचना चाहता है तो वह सोशल मीडिया मैनेजर का सर्विस ले सकता है । सोशल मीडिया मैनेजर अपने क्लाइंट से संबंधित जानकारी अंतिम उपभोक्ता तक पहुचाता है ।
सोशल मीडिया मैनिज्मन्ट के जरिए कोई भी उत्पाद का प्रमोशन किया जा सकता है ।
9. वेब डिज़ाइनिंग | Web Designing
अनलाइन बिजनस के इस सेक्शन मे हम जानेंगे वेब डिज़ाइनिंग क्या होता है What is web designing ?। एक वेबसाइट को सम्पूर्ण रूप से बनाने एवं उसमे सारी सूचना और जानकारी को डालने की प्रक्रिया को वेब डिज़ाइनिंग कहते है । वेबसाईट को डिजाइन करने वाले को वेब डिजाइनर बोलते है । वेबसाइट में महत्त्वपूर्ण सूचना या जानकारी को hyperlink लिया जाता है जैसे किसी अन्य website ,website का URL या कोई फोटोग्राफ.
10 Digital Marketing arbitrage
मार्केटिंग arbitrage का मतलब है ऑनलाइन दो बाजारो के मूल्य के अन्तर का फायदा उठाना.इसमें एक साथ दो बाजारो पर ऑनलाइन बिजनेस होता है. जहाँ एक मार्केट से क्रय करके दूसरे मार्केट में विक्रय करते है.
11. Freelancing
आइए इस सेक्शन में हम जानते है Freelancing क्या होता है What is Freelancing? । Freelancing एक ऑनलाइन व्यवसाय है जिसको करने वाले को Freelancer कहा जाता है । Freelancer का कोई बॉस नहीं है आप खुद ही बॉस है । Freelancer वह व्यक्ति होता है जो कार्य के आधार पर प्रति कार्य या प्रति नौकरी के आधार पर पैसा कमाता है. Freelancer किसी एक कंपनी का कर्मचारी नहीं होता इसलिए एक से ज्यादा व्यक्तियों या कंपनी का कार्य करने के लिए स्वतंत्र है जब तक कि किसी विशेष परियोजना के पूरा होने तक विशेष रूप से काम करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट में ना हो ।
12. SAAS
What is SAAS ? SaaS का मतलब software as a service है । इसका मतलब है की SaaS के द्वारा कोई भी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्युटर पर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है । आजकल Cloud base computing का समय है । इसका मतलब है किसी भी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को सर्वर से ही access कर सकते है । इसके लिए पुरे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की जगह काम पैसे मे SaaS के जरिए इस्तेमाल कर सकते है ।
SaaS के जरिए सॉफ्टवेयर लेने पर सब्स्क्रिप्शन चार्ज देना पड़ता है । जैसे महिने या साल मे । जितना ज्यादा सब्स्क्रिप्शन होता है उतनी ज्यादा कमाई होती है ।
13. Selling of Home made or handmade products
इस सेक्शन मे हम जानेंगे कैसे हाथ से बने उत्पाद ऑन लाइन बेचकर पैसे काम सकते है | How to make money by selling home made product online. ऑन लाइन हाथ से बने उत्पाद बेचने के लिए आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते है । ब्लॉग के अलावा और भी तरीके है जिससे आप ऑन लाइन साइट बना सकते है जैसे की Shopify या Etsy साइट ।
इसके अलावा अन्य ऑन लाइन साइट है जैसे की Amazon या Flipcart पार्टनर प्रोग्राम जिसमे आप हाथ से बनी उत्पाद बेच सकते है ।
14. Podcasting
अब हम जानते है Podcasting से कैसे पैसे काम सकते है How to make money by Podcasting ? । Podcast एक डिजिटल आवाज का संग्रह या शृंखला है जिसे इंटरनेट के मध्यम से डाउनलोड करके सुन सकते है या सीधे इंटरनेट से सुन सकते है । Podcast या एक व्यक्ति द्वारा होस्ट होता है या एक से अधिक व्यक्ति द्वारा होस्ट किया जाता है । अगर आपके पास कोई स्किल जैसे की कॉमेडी करने की ,आप चाहे तो अपना audio रिकार्ड करके Podcast कर सकते है । audio डाउनलोड करने वाला इसके लिए पैसे देता है ।
15. Drop Shipping
इस सेक्शन में हम समझेंगे कि ड्रॉप शिपिंग क्या होता है What is drop Shipping । ड्रॉप शिपिंग एक तरफ का फुटकर या रीटेल व्यवसाय है जहा विक्रेता ग्राहक का ऑर्डर बिना स्टॉक रखे स्वीकार करता है । यह एक तरह का Suppy chain management है जिसमें विक्रेता ऑर्डर लेकर सीधे थोक विक्रेता, दूसरे आपूर्ति कर्ता या उत्पादक को ट्रांसफ़र कर देता है जो कि उस ऑर्डर को सीधे कस्टमर को प्रेषण कर देता है । Drop shipping बिजनेस के कई फायदे है Benefits of drop shipping।
ड्रॉप शिपिंग बिजनस के क्या फायदे है | What are the benefit of Drop Shipping business ?
- Drop shipping business के लिए कम पैसे की जरूरत ।
- कहीं से भी drop shipping बिजनेस कर सकते है ।
- Customer को ढेर सारे products ऑफर कर सकते है ।
- किसी भी समान को स्टोर करने की कोई जरूरत नहीं है ।
यह भी पढ़े : Drop Shipping 2022 क्या होता है ?
[…] 15 बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस की विस्तारपूर्वक श्रेणी में आज हम 2022 के लिए सबसे बढ़िया ब्लॉग के विषयों के सुझाओ के बारे में जानेंगे । अगर आप भी आनलाइन बिजनस का मन बना चुके है और ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमाने की चाहत रखते है तब यह लेख आपको ब्लॉगर बनने मे सहायता कर सकता है । […]
[…] भी पढे : 2022 मे टॉप 15 बिजनस आइडिया | TOP 15 online Business ideas in […]