2024 ब्लॉगिंग करने के टॉप 21 आइडिया | 21 Blog Niche ideas for making money in 2024 in hindi | 2024 blog trends

5
871
Top Ad
Top 20 blogging niche in 2022

15 बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस की विस्तारपूर्वक श्रेणी में आज हम 2022 के लिए सबसे बढ़िया ब्लॉग के विषयों के सुझाओ के बारे में जानेंगे । अगर आप भी आनलाइन बिजनस का मन बना चुके है और ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमाने की चाहत रखते है तब यह लेख आपको ब्लॉगर बनने मे सहायता कर सकता है ।

Table Of Contents
  1. ब्लॉगिंग मे Niche क्या होता है ? What is Niche in Blogging in Hindi ?
  2. अपने ब्लॉग का niche कैसे चुने ? How do I choose my niche?
  3. 21 श्रेष्ठ ब्लॉग के विचार 2022 में | 20 Best blog types ideas in 2024 | 21 Top Most popular blog types ?
  4. Summary

ब्लॉगिंग मे Niche क्या होता है ? What is Niche in Blogging in Hindi ?

चलिए अब जानने की कोशिश करते है ब्लॉगिंग मे niche  क्या होता है और उसका क्या महत्व है । what is the importance of blog niche? दरअसल ब्लॉग niche एक विशेष विषय क्षेत्र है जिस पर आप सामग्री लिखते समय ध्यान केंद्रित करते है । जिस niche पर ब्लॉग साइट होता है ब्लॉग उसी विषय के संबंधित होते है ।

अपने ब्लॉग का niche कैसे चुने ? How do I choose my niche?

ब्लॉगिंग का मतलब और ब्लॉगिंग मे niche का मतलब समझने के बाद अब जानते है कैसे हम अपने ब्लॉग का विषय चुने ?

पाँच स्टेप ब्लॉग के niche को चुनने के लिए कौन से है ? What are the five steps to choose the blog niche ?

  • स्टेप 1 : सबसे पहले यह जाने की आपकी रुचि किस विषय मे है अपनी ऐसी कोई जानकारी जिसपर आप पहले कार्य कर चुके है और आपको महारथ हासिल है ।
  • स्टेप 2 : उन प्रकरण/ विषय की पहचान करे जिस पर आप लिख सकते है ।
  • स्टेप 3 : आप अपने niche से संबंधित अन्य साइट की शोध करे ।
  • स्टेप 4 : अपने niche से संबंधित यह जानकारी ले की आप कितना ट्राफिक अपने साइट पर ला सकते है और यह जानने की कोशिश करे की आपका Niche या विषय कितना लाभ से सकता है ।
  • स्टेप 5 : अपने ब्लॉग की Niche या विषय का परीक्षण करे ।

अब हम समझते है 2022 मे ब्लॉग के niche कौन कौन से है जिनपर ब्लॉग लिखकर पैसे कमा सकते है ।

21 श्रेष्ठ ब्लॉग के विचार 2022 में | 20 Best blog types ideas in 2024 | 21 Top Most popular blog types ?

चलिए जानते है

1. व्यक्तिगत ब्लॉग | Personal Blog :

व्यक्तिगत ब्लॉग मे ब्लॉगर अपने जीवन से संबंधित किसी भी अपने विचार को लेकर है । व्यक्तिगत ब्लॉग एक ही व्यक्ति द्वारा संचालित होते है इसमे कोई टीम नहीं होता । व्यक्तिगत ब्लॉग एक वार्तालाप या कान्वर्सैशनल स्वर मे होता है । व्यक्तिगत ब्लॉग के फूड ब्लॉग ,ट्रैवल ब्लॉग या फिट्नस ब्लॉग हो सकते है । इसमे ब्लॉगर अपने जीवन संबंधित घटनाए लिखित रूप मे प्रस्तुत कर सकता है । 

Pros:

  • इस ब्लॉग मे कोई शुरुआती इनवेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं है ।
  • अपनी रुचि को को अपने ब्लॉग मे परिवर्तित कर सकते है ।

Cons

  • व्यक्तिगत बातों को ज्यादा साझा करने पर प्राइवसी का खतरा है

2. Niche ब्लॉग | Niche Blog:

Niche ब्लॉगिंग बहुत ही संकीर्ण विषय पर बनाया ब्लॉग होता है । उदाहरण के तौर पर टेक्नॉलजी ब्लॉग मे केवल मोबाईल से संबंधित ब्लॉग साइट जिसमे मोबाईल के रिव्यू या अन्य जानकारी साझा की जाती है । Niche ब्लॉगिंग एक खास तरह के दर्शक को ध्यान मे रखकर बनाया जाता है ।

Pros

  • बहुत ही छोटे से टॉपिक पर अगर जानकारी है उसके लिए Niche ब्लॉग बहुत अच्छा है

Cons

  • छोटे टॉपिक पर ब्लॉग बनाने से वेब साइट पर ट्राफिक सीमित रह सकता है ।

3. Affiliate ब्लॉग | Affiliate Blog:

अब जानते है Affiliate ब्लॉग क्या होता है . what is Affiliate blog. Affiliate blog में किसी भी कंपनी के उत्पाद की जानकारी एवं उससे संबंधित लिंक होता है. ब्लॉग साइट को एक traffic source की तरह ईस्तेमाल किया जाता है. जब भी कोई ब्लॉग पढ़ने वाला उस लिंक पर क्लिक करता है और उस उत्पाद को जिसका आप promotion कर रहे है खरीदता है आपको उसका commission मिलता है.

Affiliate मार्केटिंग करने के निम्न स्टेप है

Step 1 : सबसे पहले अपनी पसंद का एक ब्लॉग साइट बनाए .अपने expertise के हिसाब से ब्लॉग साइट का विषय चुने.

Step 2 : अपने उत्पाद को चुनें जिसका promotion करना है

Step 3 : अपने affiliate program का सेटअप करे

Step 4: उत्पाद का promotion करे

Step 5: Promoted उत्पाद का payment receive करे

Pros:

  • Affiliate ब्लॉगिंग को एक साइड बिजनेस की तरह इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते है
  • पार्ट टाइम में यह बिजनेस कर सकते है
  • इस बिजनस के लिए मार्केटिंग के अनुभव की जरूरत नहीं है.

Cons:

  • दिये जाने वाले commission या ऑफर पर कोई कंट्रोल नहीं होता.

4. कॉर्पोरेट ब्लॉग | Corporate Blog

कॉर्पोरेट ब्लॉग क्या होता है

कॉर्पोरेट ब्लॉग कंपनियां द्वारा उनके ब्लॉग को कंपनी के कर्मचारियों द्वारा प्रबंधन किया जाता है.  इसमें कंपनी से संबंधित उनके लक्ष्य की जानकारी ,नये उत्पाद लॉन्च करने की जानकारी या कुछ भी नई घटना जो कंपनी में हो रही है को साझा किया जाता है.

कॉर्पोरेट ब्लॉग एक ऑनलाइन मार्केटिंग का माध्यम भी होता है. अगर आप भी अपने ब्लॉगिंग की सर्विस जैसे contents लिखना, वेबसाइट को maintain करने में रुचि रखते है तब आपके लिए यह ऑनलाइन बिजनेस बहुत अच्छा रहेगा.

आप चाहें तो मार्केट में उपलब्ध freelance वेबसाइट से काम ले सकते है.

Pros:

  • यह काम पार्टटाइम या फुल टाईम किया जा सकता है
  • अपने अभिरुचि या expertise के हिसाब से कॉर्पोरेट के इंडस्ट्री प्रकार ढूंढ सकते है. जैसे कि केवल डिफेंस इंडस्ट्री में होने वाली घटनाओं के ऊपर लिखना

Cons:

  • कॉर्पोरेट ब्लॉग में दी जाने वाली जानकारी सही और सटीक होनी चाहिए. गलत जानकारी प्रकाशित होने पर लीगल मुश्किल हो सकती है
  • कॉर्पोरेट ब्लॉग बहुत समय लेने वाला कार्य है

5. तकनीकी ब्लॉग | Technology Blog

तकनीकी से संबंधित जानकारी साझा करने वाले ब्लॉग तो तकनीकी ब्लॉग कहते है । अगर आप तकनीकी से संबंधित जानकारी जैसे की नए मोबाईल , टेलिविज़न , लैपटॉप या Tab से संबंधित जानकारी मे रुचि रखते है तब आप अपना ब्लॉग बना सकते है । और इन जानकारियों को साझा कर सकते है ।

आजकल कोई भी व्यक्ति कुछ भी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद खरीदने से पहले उसकी समीक्षा पड़ता है । अगर आप वह जानकारी दे पाते है तब तह एक अच्छा विचार हो सकता है ।

Pros

  • टेक्नॉलजी मे रुचि रखने वाले को जानकारी के साथ ब्लॉग से पैसा कमाने का मौका मिल सकता है ।
  • इस काम को पार्टटाइम या फुल टाइम दोनों कर सकते है ।

Cons

  • नई तकनीकी या उत्पाद की पूरी जानकारी समझने मे समय की आवश्यकता होती है ।

6. फूड ब्लॉग | Food Blog

अगर आप खाने पीने की चीजों में अभिरुचि रखते है तब इस ब्लॉग का विचार बहुत अच्छा है.इस तरह के ब्लॉग के विचार निम्न है

  • किसी recipe के ऊपर लिखना
  • रेस्टोरेंट के खान पान के बारे मे लिखना
  • खाने-पीने की चीजों में किसी विशेष चीज़ जैसे कि Healthy diet के बारे में लिखना.आजकल चल रहे ट्रेंड के बारे मे भी लिख सकते है

Pros :

  • इस प्रकार का ब्लॉग आपका अपना शौक हो सकता है .
  • इस blog में खाने के साथ आनंद दोनों है.

Cons:

  • खाना की recipes बनाने वालों के लिए यह पैसा खर्च करने वाला हो सकता है

7. यात्रा ब्लॉग | Travel Blog

आजकल हर कोई छुट्टियां बिताने के लिए कहीं घूमने जाता है. घूमने से पहले हर कोई गूगल पर सर्च करके उसकी पूरी जानकारी लेना चाहता है. जानकारी में जैसे किस माध्यम से जगह पर पहुचे किस होटल में रुके. वहां पर लोकल में घूमने फिरने की जगह इत्यादि.

अगर आप यात्रा ब्लॉग बनाना चाहते है तब आपके पास विभिन्न तरह के niche उपलब्ध है जैसे कि आप होटल के reviews लिख सकते है जैसे कि होटल किस प्रकार का है, क्या साधन उपलब्ध है, किस तरह के कमरें है, सुरक्षा की दृष्टि से कैसा है इत्यादि .

यात्रा ब्लॉग के अन्य niche हो सकते है जैसे कि यात्रा के साधनो जैसे ट्रेन या हवाई जहाज का reviews, लोकल घूमते वाली जगहों का review.

Pros

यात्रा ब्लॉग को एक शौक में बदल सकते है.

इस ब्लॉग को पार्टटाइम कर सकते है.

Cons

यात्रा ब्लॉग बनाने में यात्रा का अनुभव करने में पैसा खर्च करना पड़ता है.

8. स्वास्थ्य एवं आरोग्य संबंधित ब्लॉग | Health and fitness Blog

आजकल हर कोई हेल्थ के बारे मे सोचता है. अगर आप भी हेल्थ में रुचि रखते है जैसे कि योगाभ्यास जीम इत्यादि. तब in विषयों पर ब्लॉग बनाना आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है. हेल्थ से संबंधित और niche में योगा के बारे मे लिखना, जीम का review, exercise संबंधित ब्लॉग हो सकते है.

अगर आप डॉक्टर है तब आप बीमारियो से संबंधित जानकारियां साझा कर सकते है. अगर आप कोई विशेषज्ञ है जैसे स्त्री रोग विशेषज्ञ तब आप स्त्रियों से संबंधित बीमारियो का ब्लॉग बना सकते है https//:gynaetalks.com भी एक स्त्री संबंधित समस्याओं का एक ब्लॉग साइट है.

Pros:

  • इस ब्लॉग को पार्टटाइम कर सकते हैं
  • शुरुआती investment की कोई आवश्यकताएँ नहीं है

Cons :

  • इस तरह के ब्लॉग मे जानकारी मे बहुत सावधानी की जरूरत है ।

8. जीवनशैली संबंधित ब्लॉग | Lifestyle blog

चलिए अब समझते है लाइफस्टाइल ब्लॉग क्या होता है । What is Life style blog । लाइफ स्टाइल ब्लॉग मे ब्लॉगर अपने दैनिक जीवन से संबंधित ,व्यक्तिगत रुचि ,अनुभव और  विशेषज्ञता को साझा करता है । लाइफ स्टाइल ब्लॉग मे एक से अधिक ब्लॉग के niche या विषय हो सकते है ।

9. फैशन एवं सुंदरता संबंधित ब्लॉग | Fashion and beautician Blog

फैशन और ब्यूटिशन ब्लॉग फैशन,कपड़े और ब्यूटी से संबंधित इंडस्ट्री की जानकारी का वेब साइट होता है । इस तरह से ब्लॉग मे नए फैशन जैसे नए कपड़ों का ट्रेंड नए ब्यूटी उत्पाद से संबंधित ट्रेंड्स ,शूज या एक्सेसरीज़ से संबंधित जानकारी साझा की जाती है । बालों का स्टाइल या किसी नए ब्यूटी ब्रांड की लांचिंग की जानकारी भी इस पर साझा की जा सकती है ।  

10. फोटोग्राफर ब्लॉग | Photo Blog

अब जानते है फोटोग्राफी ब्लॉग क्या होता है । What is photo blog ? अगर आप की अभिरुचि फोटोग्राफी है तब आप फोटो ब्लॉग बना सकते है । फोटो ब्लॉग मे फोटो को साझा करने का एक प्लेटफॉर्म है । फोटो ब्लॉग की शुरुआत 2000 के दशक मे हुई थी जो की मोबाईल और कैमरा फोन के आने के बाद और तेजी से लोकप्रिय हुआ ।

आप चाहे तब अपना ब्लॉग बना सकते है या किसी वेबसाइट पर अपने फोटो साझा कर पैसे काम सकते है । 

फोटो ब्लॉग से कैसे पैसे कमा सकते है । How to earn from photo blog in hindi ?

फोटो ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके

  • स्टॉक फोटो ग्राफी साइट पर फोटो बेचकर
  • फोटोग्राफी कोर्स बेचकर
  • आन लाइन फोटो मार्किट्प्लैस पर फोटो बेचकर

Pros:

  • अपने फोटोग्राफी शौक को एक अतिरिक्त कमाई का श्रोत बना सकते है ।
  • फोटोग्राफी को पार्ट टाइम काम की तरह कर सकते है

Cons:

फोटो ब्लॉग मे फोटो ग्राफी करने के लिए सेटअप बनाने मे शुरुआत मे काफी खर्च हो सकता है  ।

11. DIY ब्लॉग | DIY Blog

DIY क्या होता है what is DIY in hindi ?

DIY का मतलब Do it Yourself होता है । यह बिना किसी एक्सपर्ट प्रोफेशनल की सहायता से किसी भी चीज को स्वयं बनाने ,संशोधित करने या मरम्मत करने की विधि है ।

अगर आप आर्ट , क्राफ्ट या अन्य चीजों को बनाने मे रुचि रखते है जैसे की स्कूल के प्रोजेक्ट्स तब यह ब्लॉग विचार आपके लिए अच्छा विचार है । कुछ DIY ब्लॉग निम्नलिखित है ।

  • Remodelaholic
  • A Pair & a Spare
  • Fall for DIY
  • Shanty 2 Chic
  • Addicted 2 DIY
  • Wellness Mama

12. बच्चों के पालन पोषण संबंधित ब्लॉग | Parenting Blog

सबसे पहले हम समझते है पेरन्टींग क्या होता है What is parenting ? पेरन्टींग का मतलब है बच्चों की परवरिश करना । वैसे बच्चों की परवरिश तो सभी लोग कर सकते है लेकिन अच्छी परवरिश के निम्न प्रकार हो सकते है ।

  • अच्छी आदते सिखाना
  • दूसरों के प्रति कैसा व्यवहार होना चाहिए
  • विषम परिस्थितियों मे कैसे प्रतिक्रिया करे ।
  • कैसे दूसरों से बात करे
  • खाना खाने का सही तरीका

आप पेरन्टींग से संबंधित ब्लॉग बना सकते है । ब्लॉग के माध्यम से अभिभावकों को परेंटिंग टिप से संबंधित ट्रैनिंग देकर पैसे काम सकते है । आप अपने ब्लॉग पर विडिओ डाल सकते है ।

Pros :

  • इस ब्लॉग को एक रुचि के तौर पर कर सकते है ।
  • ब्लॉग को पार्टटाइम कर सकते है ।

Cons :

  • पेरन्टींग ब्लॉग बनाने के लिए ट्रैनिंग की जरूरत पड़ सकती है ।

13. समाचार ब्लॉग | News Blog

इस लेख मे अब हम बात करने वाले है न्यूज ब्लॉग का । न्यूज ब्लॉग क्या होता है what is News blog ? अगर आप समाचार मे रुचि रखते है तब आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है । इस ब्लॉग मे आप दुनिया मे होने वाली खबरों से संबंधित जानकारिया साझा कर सकते है । न्यूज ब्लॉग के प्रकार निम्न हो सकते है ।

  • वर्ल्ड न्यूज से संबंधित
  • देश भार के समाचार से संबंधित
  • प्रदेश समाचार संबंधित
  • लोकल समाचार संबंधित
  • आप न्यूज समाचार ब्लॉग पर विज्ञापन चलवाकर भी पैसे कमा सकते है ।

Pros :

न्यूज ब्लॉग को फूलटाइम बिजनस के तौर पर लिया जा सकता है ।

अभी रुचि के आधार पर न्यूज ब्लॉग का प्रकार चुन सकते है ।

Cons :

  • सही समाचार को प्रकाशित करना एक चुनौती है । गलत खबर से ब्लॉग की विश्वानीयता खराब हो सकती है ।
  • न्यूज ब्लॉग का सेट अप करना खर्चीला हो सकता है ।

14. फिल्म ब्लॉग | Film Blog

फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए फिल्म ब्लॉग एक अच्छा विषय है । फिल्म ब्लॉग के और भी कई niche या विषय हो सकते है जैसे

  • फिल्म समीक्षा लिखना
  • फिल्मी बाते या gossips
  • फिल्मी कलाकारों के बारे मे खबरे

आप फिल्म ब्लॉग को freelance की तरह लिख सकते है और अपने आर्टिकल न्यूज चैनल या मीडिया को बेच सकते है ।

15. म्यूजिक ब्लॉग | Music Blog

म्यूजिक ब्लॉग मे आप किसी म्यूजिक की समीक्षा कर सकते है । म्यूजिक इंडस्ट्री की खबरे शेयर कर सकते है । कुछ म्यूजिक ब्लॉग विचार निम्न है जैसे की

  • Pod casting
  • म्यूजिक समीक्षा
  • Nature Sound ब्लॉग
  • Music instrument sound blog
  • Bird sound blog

16. धर्म संबंधित ब्लॉग | Religion Blog

अगला ब्लॉग का नीचे रीलिजन या धर्म या पंथ की मान्यता के ऊपर हो सकता है । आज विश्व भार की जनसंख्या 775 करोड़ है । इनमे से ज्यादातर लोग किसी ना किसी धर्म को मानने वाले है । ऐसे मे धर्म से संबंधित अच्छी बाते लिखकर ब्लॉग बनाया जा सकता है ।

17. खेल ब्लॉग | Sports Blog

आजकल हर कोई स्पोर्ट्स का दीवाना है । स्पोर्ट्स से संबंधित खबरों को लेकर बहुत प्रकार से ब्लॉग बन सकते है । जैसे की क्रिकेट ,फूटबाल ,बैडमिंटन ,टेनिस या हॉकी । क्रिकेट की खबरों मे आजकल आईपीएल T20 बहुत प्रसिद्ध है । इससे संबंधित ब्लॉग बनाकर काफी ट्राफिक अपने ब्लॉग पर लाया जा सकता है ।

18. Interior डिजाइन ब्लॉग | Interior design Blog

अगर आप interier डिजाइन से संबंधित रुचि रखते है तब इससे संबंधित जानकारी के लिए अपना ब्लॉग बना सकते है । आप ब्लॉग के मध्यम से कैसे अपने घर की डिजाइन करे कैसे renovate करे । Renovate करने मे कितना खर्च आएगा इस सब से संबंधित जानकारी साझा कर सकते है ।

19. व्यक्तिगत फाइनैन्स ब्लॉग | Personal Finance Blog

अगर आप फाइनैन्स मे रुचि रखते है और एक एक्सपर्ट है तब आप पर्सनल फाइनैन्स और सैविंग से संबंधित जानकी के ऊपर ब्लॉग बना सकते है । कुछ पर्सनल फाइनैन्स से संबंधित विचार निम्न है ।

  • होम लोन संबंधित ज्ञान
  • लाइफ इन्श्योरेन्स संबंधित ज्ञान
  • हेल्थ इन्श्योरेन्स संबंधित ज्ञान
  • सैविंग संबंधित ज्ञान

ऊपर दिए गए विचार फाइनैन्स से संबंधित विचारों मे से कुछ ही है । पर्सनल फाइनैन्स का आज के दिन मे बहुत बड़ा स्कोप् है यह टॉप 10 ब्लॉग विचारों मे से एक हो सकता है ।

Pros

  • इस ब्लॉग मे किसी भी inveshment की आवश्यकता नहीं है ।
  • इस ब्लॉग को पार्टटाइम किया जा सकता है ।

Cons

  • ब्लॉग Content बनाने मे काफी रिसर्च करना पड़ सकता है

20. कला संबंधित ब्लॉग | Art Blog

आर्ट के बारे मे लिखना एवं उसकी समीक्षा करना एक ब्लॉग का विचार बन सकता है । आर्ट ब्लॉग के द्वारा आर्ट मे रुचि रखने वाले लोगों से संपर्क मे रह सकते है । आप आर्ट ब्लॉग के द्वारा आर्ट की नीलामी संबंधित समाचार भी प्रकाशित कर सकते है ।

21. SEO Expert बनकर

2024 मे AI और इंटरनेट मे नई तकनीकी एवं स्किल के माध्यम द्वारा आप चाहे तो किसी कंपनी के लिए SEO एक्सपर्ट का कार्य कर सकते है ?

Summary

इस लेख के माध्यम से हमने 20 तरह के ब्लॉग आइडिया या विचार या Niche के बारे मे बताया । अगर आप भी ब्लॉगिंग की दुनिया के कदम रखना चाहते है तब यह आर्टिकल आपको अपने लिए सही Niche का ब्लॉग चुनने मे मदद करेगा । पाठकों से अनुरोध है की इस आर्टिकल को समय समय पर देखते रहे । क्योंकि इसमे परिवर्तन अपेक्षित है ।

Multiplex ad

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.