ब्लॉगिंग मे कंटेन्ट प्रबंधन प्रणाली क्या होता है | In Blogging what is Content Management System in Hindi ?

2
705
Top Ad
What is content Management System
What is content Management System

1. कंटेन्ट प्रबंधन प्रणाली क्या होता है । Content Management System in Hindi ?

2. तीन तरह के CMS कौन कौन से है | What are the 3 different types of CMS ?

  • फ्री या ओपन सोर्स | Free or open source
  • मालिकाना हक वाला | Proprietary
  • सॉफ्टवेयर एक सर्विस की तरह | SaaS software as a Service जो की क्लाउड सर्वर पर चलता है ?

3. ब्लॉग के लिए कौन से अच्छे CMS है | What are the best CMS for a blog in Hindi ?

  1. WordPress | वर्डप्रेस
  2. Blogger | ब्लॉगर
  3. Zoomla | जूमला
  4. Medium | मीडियम
  5. Drupal | द्रुपल
  6. Zyro | जाइरो
  7. Ghost | घोस्ट
  8. Wix | विक्स

4. कंटेन्ट प्रबंधन प्रणाली कैसे कार्य करता है । How Content Management System works in Hindi ?

CMA एक GUI या graphical user interface होता है जिसमे अलग अलग प्रकार के tools होते है जिसकी सहायता से किसी भी प्रकार के प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर जैसे कि HTML या PHP की मदद के बगैर ब्लॉगर ब्लॉग की डिजाइन बना सकता है या उसे बदल सकता है ।

CDA GUI के अलावा पीछे का सपोर्ट और कंटेन्ट की डेलीवेरी करता है

5. कंटेन्ट प्रबंधन प्रणाली की विशेषताएं क्या है | What are the features of CMS in Hindi ?

  • Indexing और सर्च में सहायता
  • बनाने में सहायता
  • Formatting बनाने में सहायता
  • संशोधन में सहायता
  • Content पब्लिश करने में सहायता
  • सर्च इंजन optimization SEO

6. कंटेन्ट प्रबंधन प्रणाली के फायदे क्या है | What are the Benefit of using CMS ?

  • इस्तेमाल में सरल
  • जानकारियों को आसानी से खोजना
  • Content को मैनेज करने में सहायक
  • कई उपयोगकर्ता एक साथ इस्तेमाल कर सकते है
  • आसानी से अपडेट करना
Multiplex ad

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.