मेटावर्स क्या है ? What is Metaverse in Hindi ?

0
592
Top Ad

1.0 प्रस्तावना

What is metaverse
What is metaverse

बीते कुछ सालों में एक के बाद एक नई चीज़ सुनने और देखने को मिल रही है ? जब से इन्टरनेट की शुरुआत हुई है हैं तब से तकनीकी क्रांति आ गई है ? जिस समय कार को व्यावसायिक रूप से अमेरिका में बेचने की बात हुई तब लोग उनका मजाक उड़ा रहे थे कि कोई चीज़ घोड़े से ज्यादा तेज कैसे चल सकती हैं. I इसके बाद समय आया प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध का जिसमें सबसे ज्यादा तकनीकी क्रांति देखने को मिली.  विश्वयुद्ध के अवधि की अगर बात करे तो बीस से पच्चीस साल में जो अविष्कार हुए शायद वो अगले 100 सालों में होते.  आज इन्टरनेट की दुनिया भी कुछ इस तरह है जिस तेजी से सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है उससे तकनीकी विकास में बहुत ज्यादा तेजी आ गई है  आज अगर हम कुछ इन्टरनेट द्वारा नई चीज़ की बात करे कब ब्लॉक  चैन, Cryptocurrency या Web 3.0 एक बाद अविष्कार है जिसको हम disruptive खोज कह सकते है मेटावर्स भी एक ऐसी नई तकनीकी है जिसकी चर्चा आज आम है आइए प्रश्नों के मध्यम से इससे संबंधित कुछ रोचक तथ्यों को जानते और समझते है ।

ईस लेख मे निम्नलिखित जानकारिया है ।
  1. 1.0 प्रस्तावना
  2. 2.0 मेटावर्स का इतिहास क्या है ? What is the history of Metaverse ?
  3. 3.0 मेटावर्स का क्या अर्थ है ? What is the meaning of Metaverse in Hindi ?
  4. 4.0 फ़ेसबुक का नया नाम क्या है ? What is the new name of Facebook?
  5. 5.0 मेटावर्स क्या है? | What is Metaverse in Hindi ?
  6. 6.0 मेटावर्स की तकनीकी इन्डिया में कब तक आएगी ? When Metaverse technology will come to India ?
  7. 8.0 Metaverse के लिये किस तरह के हार्डवेयर की जरूरत होगी?
  8. 9.0 Metaverse के नुकसान क्या है ? What are the Disadvantages of Metaverse in hindi ?
  9. 10.0 Metaverse के उदाहरण क्या है | what are the examples of Metaverse in hindi ?
  10. 11.0 What is the future of Metaverse? Metaverse का भविष्य क्या है?
  11. 12.0 मेटावर्स तकनीकी का उपयोग कहा हो सकता है ? What are the applications of Metaverse ?
  12. 13.0 Facebook/Meta का अपना क्या मेटावर्स स्पेस है ? What is the name of Facebook/Meta Metacerse ?

2.0 मेटावर्स का इतिहास क्या है ? What is the history of Metaverse ?

2.1 मेटावर्स शब्द का सबसे प्रथम उपयोग 1992 मे Neal Stephenson ने अपनी विज्ञान कथा उपन्यास स्नो क्रैश(Snow Crash) मे किया था । इस उपन्यास मे मेटावर्स और अवतार का कई बार जिक्र किया गया था । इस उपन्यास का मुख्य किरदार हीरो प्रोटोगोनिस्ट जो की एक स्वयंभू त्रिआयामी इंटरनेट स्पेस जिसको मेटावर्स कहते है का मास्टर सोर्ड फाइटर और हैकर है ।

2.2 इसके बाद 2003 मे एक अनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म ने ऑन लाइन आभासी दुनिया मे दूसरा जीवन जीने के लिए एक अवतार बनाने का मौका दिया । इस प्लेटफॉर्म की कुछ वर्षों के लिए तेजी देखि गई और 2013 मे इसके लगभग दस लाख नियमित उपयोगकर्ता थे ।

3.0 मेटावर्स का क्या अर्थ है ? What is the meaning of Metaverse in Hindi ?

अगर हम Metaverse के शाब्दिक अर्थ की बात करे तो यह दो शब्दों Meta और universes से बना है I यहां Meta का हिन्दी में meaning है “परे “,”बाद में ” या “पीछे ” और Universe का अर्थ है  ब्रह्मांड.

4.0 फ़ेसबुक का नया नाम क्या है ? What is the new name of Facebook?

फेसबुक का नया नाम मेटा है जो की मेटावर्स से ही लिया गया है । जब से Facebook जो कि एक सोशल नेटवर्किंग साइट है ने अपना नाम बदल कर Meta रखा है तब से हम सभी के मन मे एक जिज्ञासा थी कि अच्छा भला तो Facebook नाम था इसका नाम बदलने की क्या जरूरत पड़ी, अगर हम मार्क जुकरबर्ग जो कि Facebook के CEO है की बात करे तो उन्होंने कहा कि Meta नाम पूरी breath को दर्शाता है और हम भविष्य को बनाने में क्या करना चाहते है ?

5.0 मेटावर्स क्या है? | What is Metaverse in Hindi ?

सीधे शब्दों मे अगर बात करे तब यह कह सकते है मेटावर्स एक आभासी दुनिया का प्लेटफॉर्म है जहां लोग गेम खेल सकते है, दोस्तों से जुड़ सकते है, मीटिंग में शामिल हो सकते है और वर्चुअल कॉन्सर्ट में भी जा सकते है

मेटावर्स एक 3D वर्चुअल स्पेस की अवधारणा है जो उपयोगकर्ता को उनके जीवन के सभी पहलुओं को जोड़ता है

6.0 मेटावर्स की तकनीकी इन्डिया में कब तक आएगी ? When Metaverse technology will come to India ?

मेटावर्स की तकनीकी अभी भी विकास के स्तर पर है I Facebook या अब Meta के के अनुसार मेटावर्स के विकास मे अभी और 5 से 10 साल का समय लगेगा ? इस समय विश्व की बहुत ही कॉम्पनीय जैसे गूगल ,एप्पल ,माइक्रोसॉफ्ट और accenture अभी मेटावर्स पर कार्य कर रही है ।

8.0 Metaverse के लिये किस तरह के हार्डवेयर की जरूरत होगी?

मेटावर्स में प्रवेश करने के लिए कंप्युटर और स्मार्टफोन के अलावा AR(Augmented reality), MR(Mixed reality), VR(Virtual Reality) की जरूरत पड़ेगी

9.0 Metaverse के नुकसान क्या है ? What are the Disadvantages of Metaverse in hindi ?

9.1 व्यक्तिगत डेटा की गोपनियता | Privacy of Personal Data

मेटावर्स में डेटा की मात्रा इन्टरनेट में उपलब्ध डेटा से कहीं ज्यादा होगी मेटावर्स को उपयोग करने के लिए जिन साधनों की जरूरत पड़ेगी वो AR, VR और MR है जो biometric डेटा और अन्य व्यक्तिगत डेटा होंगे जिनकी सहायता से वर्चुअल पहचान और बातचीत या आदान प्रदान होंगे ।

9.2 सोशल मीडिया का लत लगना एवं शारीरिक समस्या

मेटावर्स के ज्यादा इस्तेमाल से सोशल नेटवर्किंग , वीडियो गेमिंग और इन्टरनेट की लत लग सकती है वर्चुअल दुनिया के ज्यादा प्रयोग से physical और मानसिक समस्या हो सकती है गतिहीन जीवन शैली मोटापा और हृदय संबंधी रोगों का कारण हो सकता है

9.3 मेटावर्स मे अपराध | Crime in Metaverse

मेटावर्स के अंदर भी क्राइम हो सकता है अगर ऐसा होगा तब इसका समाधान कैसे होगा इस तरह के सवालों के जवाब अभी खुले रहेंगे जिनका उत्तर देना अभी मुश्किल है क्योंकि इससे जुड़ा कोई मानक अभी नहीं है

10.0 Metaverse के उदाहरण क्या है | what are the examples of Metaverse in hindi ?

  • SecondLive
  • Axis Infinity
  • Decentraland
  • Superworld
  • Sandbox

11.0 What is the future of Metaverse? Metaverse का भविष्य क्या है?

मेटावर्स अभी भी उन्नती की दिशा मे है आज जहां लोग मेटावर्स के वर्चुअल दुनिया मे गेमिंग app के माध्यम से मेटावर्स में प्लॉट खरीद रहे है वही दुसरी तरह अपना अवतार भी बना रहे है. तकनीकी के माध्यम से आजकल वो सब चीजे जो रियल वर्ल्ड में हो रही है उन सबको वर्चुअल दुनिया मे बनाने का प्रयास किया जा रहा है

12.0 मेटावर्स तकनीकी का उपयोग कहा हो सकता है ? What are the applications of Metaverse ?

Metaverse अभी भी evolution phase में है जानकारों की मानें तो Metaverse पूरी तौर पर विकसित होने में करीब 10 साल lag सकता है. अभी तक कि सम्भावनाओं के अनुसार निम्न तरीके से Metaverse का इस्तेमाल हो सकता है

  • सोशल नेटवर्किंग में
  • मनोरंजन
  • गेमिंग (खेल में)
  • व्यायाम
  • शिक्षा
  • व्यापार

13.0 Facebook/Meta का अपना क्या मेटावर्स स्पेस है ? What is the name of Facebook/Meta Metacerse ?

Facebook ने Horizon Worlds के नाम से वर्चुअल Reality अवतार की दुनिया 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए US और कनाडा में खोलने वाले है.

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.