सर्च इंजन क्या होता है | What is search engine in hindi ?

0
546
Top Ad
What is Search Engine
What is Search Engine

सर्च इंजन क्या होता है आज हम इसके बारे मे जानेंगे । हम सभी ने इन्टरनेट पर कुछ ना कुछ सर्च करते रहते है जब भी हमे कुछ जानकारी चाहते है तुरंत Google खोलते है और जो खोजना हो टाइप कर के उससे संबंधित जानकारी देख लेते है.

हमे पता है नहीं चलता कि हम गूगल से सर्च इंजन को कितनी बार इस्तेमाल करते है. लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल के अलावा भी ढेर सारे सर्च इंजन है जिनपर जानकारी ले सकते है चलिए अब जानते है सर्च इंजन होता क्या है

सर्च इंजन क्या होता है What is search engine in hindi ?

सर्च इंजन इंटरनेट पर उपलब्ध एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है । यह एक उत्तर देने वाली मशीन है । यह इंटरनेट पर उपलब्ध करोड़ों पेज को खंगालते है और जरूरत की जानकारी को आपके पूछे गए प्रश्न का उत्तर देती है । सर्च इंजन की सहायता से हम किसी भी तरह का दस्तावेज , विडिओ ,फोटो ,गणितीय समीकरण को खोज सकते है । सर्च इंजन crawing,indexing और Ranking के जरिए जानकारी को सूचीबद्ध करते है ।

यह भी पढे : 2022 ब्लॉगिंग करने के टॉप 20 आइडिया | 20 Blog Niche ideas for making money in 2022 in hindi | 2022 blog trends..

सर्च इंजन पर क्या किस तरह की चीजें सर्च कर सकते है What are the things we can search on search engines ।

  • फोटो | Photo
  • विडिओ | Video
  • आवाज | Sound
  • दस्तावेज | Documents
  • नाम | Name
  • जगह | Place

सर्च इंजन कैसे कार्य करता है | How do search engine works in hindi ?

तीन शब्द सर्च इंजन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है वो है Crawling ,Indexing और Ranking. सर्च इंजन को समझने के लिए इन तीन शब्दों को समझना जरूरी है अब ये जानते है की Crawling, Indexing और Ranking क्या होता है । what is Crawling, Indexing and Ranking in search engine।

 What is search Engine
What is search Engine :Photo https://sahajgyan.com/

CRAWLING

सर्च इंजन वेब क्रॉलर द्वारा इंटरनेट पर उपलब्ध पेज crawling या रेगने के ऊपर चलता है । इन वेब क्रॉलर को सर्च इंजन बोट या स्पाइडर कहा जाता है । यह सर्च इंजन बोट जिस पेज पर चलता है अगर उस पर कोई लिंक मिल जाता है तब वह उस पेज पर चल जाता है । इस तरह वो नए पेज को खोजता है । और ये प्रक्रिया चलती रहती है ।

Indexing

चलिये अब समझते है Indexing क्या होता है । What is Indexing in Search engine । इंटरनेट पर अनगिनत सूचनाए और जानकारी वेब पेज पर उपलब्ध है । सर्च इंजन के लिए ये जरूरी है की उस जानकारी को उसके डेटाबेस मे उपलब्ध होना । इंटरनेट पर मिलने वाले पेज या यूआरएल (URL) को सर्च इंजन के डेटाबेस मे स्टोर या संरक्षित करने को indexing कहते है ।

रैंकिंग | Ranking

जब भी सर्च करने वाला कोई शब्द इंटरनेट पर खोजता है सर्च इंजन उससे संबंधित सबसे महत्वपूर्ण relevent /प्रासंगिक कंटेन्ट को खोजता है और उसे उसी क्रम मे लगाता है । इस आए हुए परिणाम को ही रैंकिंग कहते है । जो इस परिणाम मे सबसे ऊपर आता है उसको सर्च होने वाले शब्दावली के सबसे करीब माना जाता है ।

यह भी पढे : फ्री ब्लॉगिंग साइट कैसे बनाए ?

Google के अलावा और कौन से सर्च इंजन है इंजन है । What are the other search engines apart from Google ?

वैसे तो गूगल का सर्च इंजन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है । लेकिन गूगल के अलावा भी बहुत से सर्च इंजन है जिसे लोग इस्तेमाल करते है । नीचे 20 टॉप सर्च इंजन की लिस्ट दी गई है । 20 top search engines.

  1. Bing
  2. DuckDuckGo
  3. Yahoo!
  4. Ask
  5. Baidu
  6. WolframAlpha
  7. Broadreader
  8. StartPage
  9. Ecosia
  10. Qwant
  11. Search Encrypt
  12. SearX
  13. Yandex
  14. Gibiru
  15. Disconnect Search
  16. Swisscows
  17. MetaGer
  18. Gigablast
  19. Oscobo
  20. Infinity Search

सर्च इंजन मे SEO का क्या महत्व है | What is the importance of SEO in search engine ?

आइए अब जानते है SEO क्या होता है (What is SEO) । SEO का मतलब Search Engine optimization होता है । अगर आप कोई वेबसाइट या ब्लॉगिंग करते है तब आपके लिए यह जरीरी है की आपके द्वारा लिखे गए कंटेन्ट को लोग पढे । वह तभी संभव है जब सर्च करने वाले को उससे संबंधित कोई keyword उस पेज पर उपलब्ध हो । अगर वह जानकारी उस पेज पर उपलब्ध होती है तब उस पेज के सर्च परिणाम मे आने की संभावना ज्यादा रहती है ।

सारांश

सर्च इंजन आज की जरूरत बन गया है । इंटरनेट पर उपलब्ध जंकारिया ज्ञान का भंडार है । जरूरत है उस जानकारी तक पहुचने की । सहज ज्ञान के मध्यम से हमारी पूरी कोशिश रहती है हम आप तक सही जानकारी पहुचाए । उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ।

यह भी पढे : फ्री ब्लॉगिंग साइट कैसे बनाए ?

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.