मुख्य बाते :
- जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा आरती से सुख और समृद्धि आती है ।
- गणेश जी की पूजा सभी देवताओ की पूजा से पहले होती है ।
- गणेश जी को भोग मे लड्डू चढ़ाया जाता है ।
Ganesh Ji Ki Aarti, Jai Ganesh Jai Ganesh Deva Aarti lyrics in hindi : भगवान गणेश भगवान शंकर और माता पार्वती की संतान है । शुभ कार्य शुरू करने से पहले गणेश और लक्ष्मी की पूजा की जाती है । भगवान गणेश तो गणपती के नाम से भी जाना जाता है । पुरे भारत मे गणेश चतुथी के पर्व पर गणपति की मूर्ति सजाई जाती है । हर पूजा व हवन में सबसे पहले गणपति की पूजा होती है। उनकी आरती भी हर पूजन में अनिवार्य रूप से की जाती है । गणेश जी की पूजा के लिए आरती जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा आरती गाएं।
Ganesh Ji Ki Aarti In Hindi, Jai Ganesh Jai Ganesh Deva Aarti in Hindi, जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा आरती हिन्दी मे
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥
एक दंत दयावंत,
चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे,
मूसे की सवारी ॥
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥
पान चढ़े फल चढ़े,
और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे,
संत करें सेवा ॥
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥
अंधन को आंख देत,
कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत,
निर्धन को माया ॥
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥
‘सूर’ श्याम शरण आए,
सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥
दीनन की लाज रखो,
शंभु सुतकारी ।
कामना को पूर्ण करो,
जाऊं बलिहारी ॥
जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥
अन्य आरती संग्रह :
श्री शनि देव जी की आरती / lyrics हिन्दी में : आरती कीजै नरसिंह कुंवर की ।
श्री गणेश जी आरती / lyrics हिन्दी में : जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
संतोषी माता की आरती / lyrics हिन्दी में : जय सन्तोषी माता आरती ।
श्री कृष्ण जी की आरती / lyrics हिन्दी में : आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी ।
दुर्गा माता आरती लीरिक्स / lyrics हिन्दी में : जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी – आरती ।
माँ काली आरती लीरिक्स / lyrics हिन्दी में : अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती ।
श्री दुर्गा चालीसा लीरिक्स / lyrics हिन्दी में : नमो नमो दुर्गे सुख करनी,नमो नमो अम्बे दुःख हरनी ।
दुर्गा माता आरती लीरिक्स / lyrics हिन्दी में : जय अम्बे गौरी माँ दुर्गा जी की आरती ।
Janmashtami 2022 Date: श्रीक़ृष्ण जन्म अष्टमी 2022 कब है ,पूजा विधि, शुभ मुहूर्त ।
[…] श्री गणेश जी आरती जय गणेश जय गणेश, जय गण… […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]