ड्रोन क्या है जानिए हिन्दी | ड्रोन का इस्तेमाल जानिए हिन्दी मे ?

0
603
Top Ad

ड्रोन जिसको UAV या Unmanned Aerial Vehicle या Unmanned Aircraft System (UASs) भी बोला जाता है. ड्रोन को उसमें लगे सेंसर की सहायता से दूर से की कंट्रोल किया जा सकता है. I ड्रोन की स्तिथि GPS की सहायता से पता किया जा सकता है GPS ड्रोन को नेवीगेशन में मदद करता है

ड्रोन का उपयोग किन कार्यों के लिए किया जाता है ?

तकनीकी मे निरंतर उन्नति के कारण ड्रोन निम्न कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

  • डेलीवेरी मे
  • मार्गों की मैपिंग के लिए
  • रेलवे ट्रैक की मैपिंग के लिए
  • कृषि कार्यों के लिए
  • कृषि हेतु जमीन के सर्वे के लिए
  • जंगलों की देखभाल के लिए
  • निगरानी हेतु
  • आपातकाल मे
  • सुरक्षा कार्यों मे
  • मिलिटरी प्रतिक्रिया मे

ड्रोन के इस्तेमाल से संबंधित क्या नियम लागू होते है ?

आज के परिपेक्ष मे ड्रोन जहा एक जरूरत है वही पर ड्रोन का दुरुपयोग एक खतरा भी है । ड्रोन का दुरुपयोग करके रोकने एवं संबंधित क्रिया कलापों को सुचारु रूप से नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार के नागर जिमानन मंत्रालय ने एक Unmanned Aircraft System (UAS) से संबंधित 12 मार्च 2021 को एक नियम प्रवर्तित किया था ,जिसको फिर से 25 अगस्त 2021 को ड्रोन नियम के नाम से फिर से बनाया गया है । नए नियम का उद्देश्य भारत मे ड्रोन के इस्तेमाल विभिन्न कार्यों को करने के लिए सुगम तरीके से करने के लिए बनाया गया है ।

भारत मे ड्रोन का वर्गीकरण किस आधार पर किया गया है ?

ड्रोन का वर्गीकरण कुल वजन पेलोड (भार उठाने की क्षमता ) के साथ किया गया है जो की DGCA के नियम 5 के आधार पर है

  • नैनो/Nano -जिसका कुल वजन 250 ग्राम या उससे काम हो ।
  • माइक्रो /Micro -जिसका कुल वजन 250 ग्राम से ज्यादा ,लेकिन 2 किलोग्राम या उससे काम हो ।
  • छोटा/ Small – जिसका वजन 2 किलोग्राम से ज्यादा हो ,लेकिन 25 किलोग्राम या उससे कम हो ।
  • मध्यम /Medium -जिसका वजन 25 किलोग्राम से ज्यादा हो ,लेकिन 150 किलोग्राम या उससे कम हो ।
  • विशाल /Large -जिसका वजन 150 किलोग्राम से ज्यादा हो ।

डिजिटल स्काइ प्लेटफॉर्म क्या है ? | What is digital sky platform ?

डिजिटल स्काइ प्लेटफॉर्म https://digitalsky.dgca.gov.in/ एक अनलाइन प्लेटफॉर्म है जो की नागर एवं विमानन मंत्रालय (DGCA) के द्वारा संचालित है । इसका उपयोग ड्रोन के इस्तेमाल एवं प्रबंधन से संबंधित अनुमति,प्रमाणपत्र और विशिष्ट पहचान संख्या (UIN) का आवंटन (अलॉटमेंट) है ।

ड्रोन से संबंधित डिजिटल स्काइ प्लेटफॉर्म पर किन चीजों के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

डिजिटल स्काइ प्लेटफॉर्म पर निम्न कार्यों के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

  • ड्रोन के प्रमाणपत्र के लिए
  • यूनीक आइडेनफकैशन नंबर के लिए
  • Unmanned arieal सिस्टम के ट्रांसफर के लिए
  • रीमोट लाइसेन्स पायलट के लिए
  • रीमोट पायलट ट्रैनिंग संगठन के प्राधिकार (authorisation ) के लिए ।
Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.