मजदूर दिवस क्यों मनाते है? May Day 2022 | International Labour Day

0
572
Top Ad
International labour day
International labour day

May day 2022 : आज हम Sahaj Gyan में मई दिवस या अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (What is May Day or International Labour day) के बारे मे जानेंगे । जैसा की हमने मजदूरों के मुख से सुना है मै “मजदूर हो मजबूर नहीं ” एक मजदूर क्या-क्या नहीं बनाता और इस बनाने मे अपना क्या- क्या नहीं गवाता । आज हम इसी महान समुदाय मजदूर दिवस पर निबंध के बारे मे बताएंगे ।

आदि काल से हम देखते और सुनते आ रहे है बड़े बड़े इमारतों के बारे मे चाहे वो ताज महल हो या गिजा का पिरामिड ,चाहे वो नालंदा का विश्वविद्यालय हो या हमारे पुराने किले । सभी मे हमारे मजदूरों की खून पसीने की जिंदगी लगी है । आज हम जब बड़े शहरों को देखते है हर तरफ गगन चुम्बी इमारते दिखाई देती है । हर शहर मे मेट्रो बन रहे है , दिन रात काम चलता रहता है रोज एक नई चीज दिखाई देती है । ये सब करने वाला आखिर है कौन ? इन सब का उत्तर एक है जिसे हम मजदूर या वर्कर कहते है ।

मजदूर दिवस 1 मई को क्यों मनाया जाता है ? Why 1 May is celebrated as Labour day in Hindi ?

International Labour Day : अब हम बात करते है की मजदूर दिवस कब मनाया जाता है और क्यों ? मजदूर दिवस या अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस एक ही है । अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस, जिसे अधिकांश देशों में मजदूर दिवस के रूप में भी जाना जाता है या मई दिवस भी जाना जाता है । यह एक मजदूरों और श्रमिक वर्ग के लोगों का अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक उत्सव है । 1 मई मजदूरों के संघर्ष का दिन है जब आठ घंटे कार्य करने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ ।

किस सम्मेलन में 1 मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया | I Which function 1 May was decided as Labour day in Hindi ?

इसकी शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में आठ घंटे के दिन के लिए 1 मई 1886 से शुरू हुई एक आम हड़ताल जिसका चयन अमेरिकन फेडरेशन ऑफ लेबर द्वारा किया गया था । इस हड़ताल के दौरान हेमार्केट शिकागो मे एक बॉम्ब ब्लास्ट की घटना भी हुए जिसमे पुलिस और आम नागरिक मारे गए थे ।

इसके बाद इस दिन के रूप मे 1889 मे पेरिस मे मार्क्सवादी इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांग्रेस द्वारा इस तारीख को चुना गया था, इस दिन को वर्कर्स के लिए आठ घंटे वर्किंग के लिए समर्थन जुटाने के लिए प्रदर्शन किया गया ।

इसके बाद 1904 के छठे सम्मेलन में, “सभी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी संगठनों और सभी देशों के ट्रेड यूनियनों को आठ घंटे के दिन की कानूनी स्थापना के लिए पहली मई को प्रदर्शन करने के लिए बुलाया गया, और सार्वभौमिक शांति के लिए। इस दिन दुनिया भर के कई देशों में एक राष्ट्रीय, सार्वजनिक अवकाश रहता है, ज्यादातर मामलों में “अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस” ​​​​या इसी तरह के नाम के रूप में मनाया जाता है ।कुछ देश जैसे देश जैसे कि संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा, सितंबर के पहले सोमवार को मजदूर दिवस मनाते हैं।

भारत मे मजदूर दिवस कब से मनाया जा रहा है ? Since when labour day is celebrated in India ?

मद्रास मे 1 मई 1923 को पहला मजदूर दिवस मनाया गया । इसकी शुरुआत भारतीय किसान यूनियन के नेता सिंगरवेलु चेट्टीयर ने किया था । उस समय हाई कोर्ट के सामने प्रदर्शन किया गया और यह संकल्प लिया गया की अन्य देशों की भाति भारत मे भी 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाएगा और सरकार से मांग की गई की इस दिन अवकाश रखा जाए ।

मई दिवस और महाराष्ट्र दिवस मे क्या समानता है | What is the similarity between May day and Maharastra day in hindi ?

एक और जहा पूरा भारत मजदूर दिवस मान्यता है वही पर महाराष्ट् मे 1 मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है । सभी जिलों मे मई दिवस मनाया जाता है और छुट्टी राखी जाती है ।

मजदूर दिवस श्रमिक दिवस 2022 का थीम क्या है ? What is the theme of International Labour Day 2022?

इसका उत्तर आप कमेन्ट सेक्शन मे जरूर लिखे

FAQ:

प्रश्न :मई दिवस 2022 कब मनाया जाता है ?

उत्तर : मई दिवस भारत मे 1 मई 2022 को मनाया जाता है

प्रश्न :मई दिवस को और किन नामों से जाना जाता है ?

उत्तर : मई दिवस को इंटरनेशनल लेबर दी ,श्रमिक दिवस के नामों से भी जाना जाता है

प्रश्न : मई दिवस की शुरुआत कब से हुई ?

उत्तर : मई दिवस की शुरुआत 1 मई 1986 को हुई थी

प्रश्न : When will Labour day will be celebrated in USA and Canada

उत्तर : Labour day in USA and Canada are celebrated on every year September first week

आगे पढे : श्रीनिवास रामानुजन जीवन परिचय | Man who Knows Infinity

Aarti kunj bihariki Girdhar krishna muririki Lyrics आरती कुंजबिहारी की Affiliate marketing Best SEO tools examples best seo tools for beginners Blogging Business Analytics Cryptocurrency Digital marketing Earn money with search engine optimization Earn With Social Media management Email marketing EV 2 Wheeler EV Battery swapping EV Scooter Example of Social Media Management FAQ on Social Media Management free keyword research tool google keyword planner keyword planner free Laxmi Ji Ki Aarti: आरती माँ लक्ष्मीजी – ॐ जय लक्ष्मी माता (Shri Laxmi Mata – Om Jai Lakshmi Mata) Make money with Digital Marketing Omnichannel digital marketing OmniChannel Marketing tools Search engine optimization SEO SEO professional SEO TOOL List seo tools examples seo tools for digital marketing SEO Tools for Website SEO tools free SEO TOOLS in hindi Skill require for social media management Social Media Management Social Media Management in hindi Social Media Skills आरती संग्रह दुर्गा आरती दुर्गा माता आरती लीरिक्स lyrics हिन्दी में माँ काली आरती लीरिक्स / lyrics हिन्दी में माँ दुर्गा आरती श्री कृष्ण जी की आरती लीरिक्स lyrics हिन्दी में श्री गणेश जी आरती लीरिक्स lyrics हिन्दी में श्री शनि देव जी की आरती लीरिक्स lyrics हिन्दी में संतोषी माता की आरती लीरिक्स lyrics हिन्दी में

Multiplex ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.